दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज (IND vs SA) में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत का मौका मिला था। इस बल्लेबाज ने सीरीज की शुरुआत अच्छी की थी लेकिन उसके बाद लगातार निराश करते हुए नजर आये। मयंक को लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने भी प्रतिक्रिया दी है, जिनका मानना है कि इस ओपनिंग बल्लेबाज ने भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह मजबूत करने का मौका गंवा दिया है।
केपटाउन की दूसरी पारी में अग्रवाल महज 7 रन बनाकर कगिसो रबाडा का शिकार बने। इस तरह मयंक ने मौजूदा सीरीज के 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में 22.50 की औसत से 135 रन बनाए हैं। उनकी 60 रन की पारी को छोड़ दिया जाए तो शुरुआत मिलने के बाद वह अपनी पारी को अर्धशतक में भी नहीं तब्दील कर पाए।
मयंक में तकनीकी खामियां हैं - अजीत अगरकर
स्टार स्पोर्ट्स पर एक चर्चा के दौरान, अजीत अगरकर से पूछा गया कि क्या मयंक अग्रवाल ने एक मौका बर्बाद किया है क्योंकि रोहित शर्मा की वापसी के बाद टॉप आर्डर में उनकी जगह लेने की संभावना है। इसका जवाब देते हुए अगरकर ने कहा,
उन्होंने एक मौका गंवाया है क्योंकि उन्होंने सीरीज की अच्छी शुरुआत की थी। यह आसान नहीं है जब रबाडा इतनी अच्छी लय में हों, जिस तरह से वह गेंदबाजी कर रहे थे, लेकिन उनमें [मयंक] तकनीकी खामियां हैं। वह उसी तरह से आउट हो जाते हैं और विदेशी परिस्थितयों में और अधिक मुश्किल में दिखेंगे।
हालांकि इस पूर्व गेंदबाज ने उस गेंद के लिए कगिसो रबाडा को भी सराहा। उन्होंने स्वीकार किया कि रबाडा की यह एक शानदार डिलीवरी थी, जिस पर मयंक आउट हुए। अपनी बात को समझाते हुए अगरकर ने कहा,
वह इस गेंद पर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे क्योंकि यह अच्छी लेंथ पर ऑफ स्टंप के करीब थी, पिचिंग के बाद थोड़ी दूर चली गई और बाउंस भी हो गई। मयंक अग्रवाल ने विदेशी परिस्थितियों में भी ज्यादा नहीं खेला है क्योंकि वह तीसरे या चौथे ओपनर हैं।