भारतीय टीम ने शुरूआती दो वनडे (IND vs SA) में जिस तरह से खेल दिखाया है, उससे टीम के इंटेंट और आत्मविश्वास को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इसी को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट (Salman Butt) ने भी प्रतिक्रिया दी है। बट के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) को हटाए जाने से टीम के आत्मविश्वास पर बुरा प्रभाव पड़ा है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय क्रिकेट में मौजूदा समय में अनिश्चितता का माहौल है।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी की यह टिप्पणी दूसरे वनडे मैच में भारत की आसान के हार के बाद आई। मेहमान टीम को सात विकेट से हराते हुए दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी मैच से पहले 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया है।
अपने यूट्यूब चैनल पर सलमान बट ने दावा किया कि विराट कोहली को हटाए जाने से भारतीय टीम नेगेटिव महसूस कर रही है। उन्होंने कहा,
भारत के पास पहले एक बहुत अच्छा कप्तान था, जो एक शानदार और वर्ल्ड-क्लास परफ़ॉर्मर है। लेकिन अब टीम के दूसरे खिलाड़ी सोच रहे हैं- अगर वह ऐसा नहीं कर सकता तो हम क्या कर सकते हैं? अगर कोहली जैसे खिलाड़ी को कप्तानी से हटा दिया गया है, तो वे केवल कल्पना कर सकते हैं कि दूसरों के साथ क्या हो सकता है। यह एक अच्छा संदेश नहीं भेजा जा रहा है। टीम का स्ट्रक्चर कमजोर हुआ है।
उल्लेखनीय है कि विराट को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था और रोहित शर्मा को नया कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि रोहित शर्मा चोट के कारण दौरे का हिस्सा नहीं हैं और केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं।
केएल राहुल आक्रामक नहीं लग रहे हैं - सलमान बट
केएल राहुल ने अभी दो ही वनडे में कप्तानी की है और उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं। केएल राहुल की कप्तानी को लेकर सलमान बट ने कहा,
केएल राहुल नम्र दिख रहे हैं। उनके अधीन भारत का प्रदर्शन भी नम्र था। वह शायद उस पोजीशन के लिए तैयार नहीं है जो उसे मिली है। मानसिक रूप से, वह तैयार नहीं लगता। वह एक क्रिकेटर के रूप में बेहतर हो रहे थे। यह उनके लिए कठिन है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि कोहली के साथ टीम की कप्तानी करना कभी आसान नहीं होगा। अपनी बात को समझाते हुए उन्होंने कहा,
राहुल एक अद्भुत खिलाड़ी हैं। लेकिन अगर आप उसे तैयार होने से पहले इतनी बड़ी जिम्मेदारी देते हैं और वह भी टीम में पहले से मौजूद एक दिग्गज के साथ, तो यह आसान नहीं है।