केएल राहुल (KL Rahul) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी करते हुए महज दो मैच ही हुए हैं लेकिन कई लोगों ने आईपीएल में उनके बतौर कप्तान ट्रैक रिकॉर्ड और भारतीय टीम के साथ उनके नतीजों को देखते हुए सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट (Salman Butt) का नाम भी शामिल हो गया है। पहले वनडे मैच में राहुल के नेतृत्व कौशल से बट प्रभवित नजर नहीं आए। उनका मानना है कि स्टैंड-इन कप्तानी से जिस एनर्जी और वाइब की उम्मीद की जाती है, उसकी कमी थी।
रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से वनडे सीरीज से बाहर होने के बाद केएल राहुल को मौजूदा सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था। हालांकि उनका कप्तानी डेब्यू कुछ खास नहीं रहा और टीम को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा।
अपने यूट्यूब चैनल पर राहुल के कप्तानी कौशल पर बात करते हुए सलमान बट ने कहा कि भारतीय टीम में विश्वास की कमी दिखी। उन्होंने कहा,
विराट बतौर कप्तान जो एनर्जी मैदान पर लाते थे, वह गायब थी। शायद केएल के साथ टीम उस तरह का महसूस नहीं करती। टीम में एनर्जी और यूनिटी की कमी थी, जो एक कप्तान से आती है। केएल में एनर्जी की कमी दिखी।
पूर्व कप्तान ने कहा कि कुछ खिलाड़ी कप्तानी की भूमिका के लिए नहीं होते हैं। बट ने कहा,
यह कुछ लोगों के साथ होता है। जिम्मेदारी दिए जाने पर उनके पास एक अलग वाइब होता है और दूसरा जब जिम्मेदारी नहीं होती तो अलग। वह कुछ अलग करने वाले नजर नहीं आए। एक कप्तान के तौर पर आप कोशिश करते रहते हैं और विपक्षी टीम को अनुमान लगाने देते हैं। उनके नेतृत्व में ये बातें स्पष्ट नहीं थीं।
केएल राहुल विकेट कीपिंग कर सकते हैं - सलमान बट
पहले वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम का मध्यक्रम एक बार फिर निराश करता हुआ नजर आया और टीम को मैच को गंवाना पड़ा। इस समस्या के समाधान के लिए बट का मानना है कि राहुल विकेट कीपिंग कर सकते है जबकि रुतुराज गायकवाड़ या इशान किशन में से कोई एक ओपनिंग कर सकता है। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा,
केएल राहुल विकेट कीपिंग कर सकते हैं और भारत गायकवाड़ या इशान के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज ला सकता है। इससे मिडिल ऑर्डर में सुधार होगा। भारत को भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर एक तेज गति वाले गेंदबाज को लाना चाहिए।
इसके अलावा पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने ऋषभ पंत पर भी निशाना साधा है। उन्होंने उनकी अनिरंतरता और फिटनेस को लेकर आलोचना की है। बट ने कहा,
ऋषभ पंत पांचवें बल्लेबाज हैं। वह बहुत एक्सप्रेसिव और प्रतिभाशाली है लेकिन आप उस पर लगातार भरोसा नहीं कर सकते। उसे फिट होने की जरूरत है। आज अपना संतुलन खो दिया। उसे शारीरिक रूप से खुद को वापस शेप में लाने की जरूरत है। उसे टीम के लिए अपनी डाइट में सुधार करना होगा।
गौरतलब है भारतीय टीम को पहले वनडे मैच में मेजबान टीम ने 31 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 4 विकेट पर 296 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 8 विकेट पर 265 रन बना पाई।