दीपक चाहर ने नॉन स्ट्राइक पर चेतावनी देकर बल्लेबाज को छोड़ा, ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएं

दीपक चाहर ने बल्लेबाज को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया
दीपक चाहर ने बल्लेबाज को वॉर्निंग देकर छोड़ दिया

भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ इंदौर में तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 3 विकेट पर 227 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। राइली रूसो ने दक्षिण अफ्रीका के लिए नाबाद 100 रन बनाए।

दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स नॉन स्ट्राइक छोर से बाहर निकल गए थे। उनको दीपक चाहर ने गेंदबाजी करते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। दीपक चाहर के इस काम की ट्विटर पर चारों ओर तारीफ देखने को मिली। चाहर की इस भावना को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।

A warning by Deepak Chahar for a non striker's end run out. https://t.co/2vmYBbCFA1

(दीपक चाहर ने नॉन स्ट्राइक छोर पर रन आउट के लिए दी चेतावनी)

Great Gesture By Deepak Chahar But It Doesn't Mean that Deepti did a wrong.#INDvSA https://t.co/MxyMFAk6sh

(दीपक चाहर का शानदार संकेत, इसका मतलब यह नहीं है कि दीप्ति ने गलत किया)

Deepak Chahar didn't Mankad (Run out) Stubbs...Le Ashwin : #INDvSA #INDvsSA https://t.co/VCp5Ecnrmk

(दीपक चाहर ने रन आउट नहीं किया)

Great sportsmanship shown by Deepak Chahar ..❤️#DeepakChahar #INDvsSA https://t.co/0KlGHXl1pv

(दीपक चाहर ने शानदार स्पोर्ट्समैनशिप दिखाई है)

Deepak Chahar to Tristan Stubbs. Should he have run him out? #INDvSA #INDvsSAT20I https://t.co/u0BTwP6gWP

(क्या दीपक चाहर को उन्हें रन आउट करना चाहिए था)

Deepak Chahar and Harshal patel conceded more runs than Siraj. Why is Mohammed Siraj being discussed?

(दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने सिराज से ज्यादा रन दिए। मोहम्मद सिराज की चर्चा क्यों हो रही है?)

Deepak Chahar warns non-striker Tristan Stubbs for leaving his crease, refrains from running him out! 📸: Disney+Hotstar https://t.co/5OvlSHNlTV

(दीपक चाहर ने ट्रिस्टन स्टब्स को क्रीज से बाहर आने पर रन आउट नहीं किया)

If u know u know.Btao btao(Deepak chahar statement) ..#IndvsSA #mdsuraj https://t.co/MPJM7ROCDY
#INDvSA #IndvsSARohit Sharma after watching bowling of Harshal, Umesh and Siraj Deepak chahar:- https://t.co/AaBN6D8NsU

(हर्षल, सिराज, दीपक और उमेश की गेंदबाजी देखने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन)

Deepak Chahar praising 🤬🤬 Siraj for brilliant catch.🤣🤣Well played Rossouw 👍👍#INDvsSA https://t.co/brBrSv6dwH

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
3 comments