भारतीय टीम (Indian Team) के खिलाफ इंदौर में तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ़्रीकी टीम ने 3 विकेट पर 227 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। राइली रूसो ने दक्षिण अफ्रीका के लिए नाबाद 100 रन बनाए।
दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स नॉन स्ट्राइक छोर से बाहर निकल गए थे। उनको दीपक चाहर ने गेंदबाजी करते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया। दीपक चाहर के इस काम की ट्विटर पर चारों ओर तारीफ देखने को मिली। चाहर की इस भावना को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आई।
(दीपक चाहर ने नॉन स्ट्राइक छोर पर रन आउट के लिए दी चेतावनी)
(दीपक चाहर का शानदार संकेत, इसका मतलब यह नहीं है कि दीप्ति ने गलत किया)
(दीपक चाहर ने रन आउट नहीं किया)
(दीपक चाहर ने शानदार स्पोर्ट्समैनशिप दिखाई है)
(क्या दीपक चाहर को उन्हें रन आउट करना चाहिए था)
(दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने सिराज से ज्यादा रन दिए। मोहम्मद सिराज की चर्चा क्यों हो रही है?)
(दीपक चाहर ने ट्रिस्टन स्टब्स को क्रीज से बाहर आने पर रन आउट नहीं किया)
(हर्षल, सिराज, दीपक और उमेश की गेंदबाजी देखने के बाद रोहित शर्मा का रिएक्शन)