दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंदौर में होने वाले तीन मैचों की सीरीज (IND vs SA) के अंतिम टी20 मुकाबले से विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) को आराम दिया गया है। ये दोनों ही दिग्गज टीम के साथ नहीं हैं और अंतिम टी20 में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालाँकि, पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने विराट और राहुल को आराम दिए जाने के टीम मैनेजमेंट के फैसले पर निराशा जताई है। भारतीय टीम सीरीज में पहले ही 2-0 की विजयी बढ़त ले चुकी है और टीम अंतिम मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप का प्रयास करेगी।
विराट कोहली और केएल राहुल ने इस साल काफी ज्यादा आराम किया है। विराट को कई सीरीज से आराम दिया गया था और उन्होंने खुद इंग्लैंड दौरे के बाद एक महीने का ब्रेक भी लिया था। वहीं केएल राहुल ने आईपीएल के बाद से सीधे ज़िम्बाब्वे दौरे पर वापसी की थी। दोनों ही बल्लेबाज मौजूदा सीरीज में अच्छी लय में नजर आये थे। गुवाहाटी में राहुल ने 28 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली थी और भारत को अच्छी शुरुआत देने का काम किया था। वहीं विराट ने 28 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाये थे।
अंतिम मुकाबले में कोहली की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की उम्मीद है लेकिन राहुल के स्थान पर कौन आएगा, इसको लेकर अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है।
दोनों ही खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से पहले अंतिम टी20 मुकाबला खेलना चाहिए था - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा का मानना है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप से अंतिम टी20 मुकाबला खेलना चाहिए था। अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,
मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि जब सब कुछ ठीक चल रहा है तो आराम की आवश्यकता क्यों है? अभ्यास जारी रहेगा, चाहे नेट सेशन हो या वार्म-अप मैच, लेकिन जब कोई अंतरराष्ट्रीय मैच बाकी है, तो उसे क्यों न खेलें? अब विराट कोहली और केएल राहुल तीसरे T20I के लिए टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे। क्या प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह लेने के लिए टीम में पर्याप्त बल्लेबाज हैं? अय्यर एक होंगे, लेकिन दूसरा कौन होगा?
विराट कोहली लंबे ब्रेक के बाद एशिया कप में आए, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भी 12 दिन का ब्रेक था। अब उन्हें एक और 15 दिन का ब्रेक मिलेगा।