"दक्षिण अफ्रीका के टारगेट चेस न कर पाने के पीछे सबसे बड़ी वजह दीपक चाहर थे" - दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया 

दीपक चाहर की गेंदबाजी शानदार रही
दीपक चाहर की गेंदबाजी शानदार रही

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भारतीय गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले (IND vs SA) में शानदार गेंदबाजी को लेकर प्रशंसा की है। चाहर ने नई गेंद के साथ जबरदस्त गेंदबाजी की और फिर अहम मौके पर पुरानी गेंद से एक शानदार ओवर डालकर अंतर पैदा कर दिया।

दीपक चाहर ने दक्षिण अफ्रीका की पारी का पहला ओवर मेडन डाला। इसके बाद भी उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और फिर पारी के 17वें ओवर में डेविड मिलर और क्विंटन डी कॉक जैसे सेट बल्लेबाजों के सामने अपनी शानदार विविधताओं का नमूना पेश किया और महज आठ रन ही खर्च किये। उनका शानदार प्रदर्शन कहीं न कहीं एक बड़ा अंतर साबित हुआ और दक्षिण अफ्रीका टारगेट से 16 रन पीछे रह गई। अपने चार ओवर में दाएं हाथ के गेंदबाज ने 24 रन दिए थे।

क्रिकबज पर चर्चा के दौरान, नेहरा ने चाहर को अपनी सीमाओं को समझने और बड़े नामों के बावजूद अपने कौशल का समर्थन करने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा,

दीपक चाहर की ताकत उनकी स्विंग गेंदबाजी है और उनके पास शानदार सीम पोजिशन है। उन्होंने और अर्शदीप (सिंह) दोनों ने नई गेंद से अच्छा प्रदर्शन करते हुए शुरुआती विकेट चटकाए और विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। चाहर ने बाद में भी अच्छी गेंदबाजी की और शानदार विविधताएं दिखाईं जो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल थी। वह उन मुख्य कारणों में से एक है जिनके कारण दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य तक नहीं पहुंच सका।

टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किये जा सकते हैं दीपक चाहर

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आधिकारिक तौर पर आगामी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने एक मीडिया रिलीज के माध्यम से बुमराह के बाहर होने की पुष्टि की। दिग्गज गेंदबाज की रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जिन विकल्पों की चर्चा हो रही है, उनमें दीपक चाहर का नाम भी शामिल है। चाहर के पास गेंद से योगदान देने के अलावा बल्लेबाजी का हुनर भी है। देखना होगा कि चयनकर्ता दीपक चाहर पर दांव लगाएंगे या नहीं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar