दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में शर्मनाक हार के बाद बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अनुभवी खिलाड़ियों की कमी की वजह से ही उनकी टीम को इतनी बड़ी हार झेलनी पड़ी। डू प्लेसी ने कहा कि एबी डीविलियर्स और डेल स्टेन समेत कई दिग्गज खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं और उनकी कमी को इतनी जल्दी नहीं पूरा किया जा सकता है।
मैच के बाद डू प्लेसी ने कहा हमारी टीम पूरी तरह से अनुभवहीन है। जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो उनकी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। उनके कई खिलाड़ी काफी सारे टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हमारी टीम के कई सारे अनुभवी खिलाड़ी संन्यास ले चुके हैं। डेल स्टेन, मोर्ने मोर्कल, हाशिम अमला और एबी डीविलियर्स जैसे खिलाड़ी टीम के मजबूत स्तंभ थे लेकिन ये सभी अब रिटायर हो चुके हैं। इन खिलाड़ियों की कमी आप एक रात में नहीं पूरी कर सकते हैं, उसके लिए समय लगेगा।
डू प्लेसी ने आगे कहा कि टीम में इस वक्त काफी सारे खिलाड़ी ने हैं। इनमें से किसी ने 5 मैच खेले हैं, किसी ने 10, किसी ने 11 और किसी ने 12, अभी उन्हें जमने में थोड़ा समय लगेगा। अगर किसी भी टीम से उसके 3-4 बेस्ट खिलाड़ी निकल जाएं तो उसे भी इसी तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें: कप्तान के तौर पर अपने 50वें टेस्ट में शतक लगाने वाले 4 बल्लेबाज
गौरतलब है कि पुणे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हराया। इस जीत के साथ ही भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली है। पहले टेस्ट मैच में भी दक्षिण अफ्रीका को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि रांची में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर वो अपना सम्मान जरुर बचाना चाहेगी।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं