"भारत में भारत के खिलाफ खेलना हमेशा ही अच्छा होता है"- दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख बल्लेबाज की बड़ी प्रतिक्रिया 

डेविड मिलर आगामी टी20 सीरीज में अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं
डेविड मिलर आगामी टी20 सीरीज में अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं

दक्षिण अफ्रीका की टीम लम्बे समय बाद भारत में खेलने के लिए आई है और टीम के प्रमुख बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) भारतीय परिस्थितियों में टीम इंडिया के खिलाफ खेलने को उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SA) के लिए तैयार हैं। प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद मिलर ने भारतीय टीम से सावधान रहने की बात कही है।

इस समय बाएं हाथ का यह बल्लेबाज जबरदस्त फॉर्म में है और भारतीय गेंदबाजों के लिए एक बड़ा सिरदर्द साबित हो सकता है। आईपीएल 2022 में मिलर ने अपने बल्ले का दमखम दिखाया और गुजरात टाइटंस की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। मिलर ने 16 मैचों में 68.71 की जबरदस्त औसत से 481 रन बनाये। वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 142.72 का रहा।

डेविड मिलर ने सीरीज के प्रतिस्पर्धी होने की लगाई उम्मीद

SA Cric Mag से बात करते हुए डेविड मिलर ने स्वीकार किया कि आईपीएल के माध्यम से भारत को जबरदस्त खिलाड़ी मिले हैं, जो दबाव को हैंडल करना जानते हैं। उन्होंने कहा कि मेजबान टीम के पास कई मैच विनर्स हैं और इसीलिए सीरीज के करीबी होने की उम्मीद है। मिलर ने कहा,

मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल के कारण उनमें काफी गहराई आई है। बहुत अनुभवी खिलाड़ी और दबाव से निपटने के लिए आईपीएल निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी मदद करेगा। इसलिए, हम निश्चित रूप से जानते हैं कि उनके पास अपनी सबसे मजबूत टीम नहीं है। लेकिन फिर भी कुछ गंभीर मैच विजेताओं के साथ वे एक मजबूत टीम हैं और यह एक चुनौतीपूर्ण सीरीज होने जा रही है और हम इसके बारे में जानते हैं। भारत के खिलाफ भारत में खेलना हमेशा अच्छा होता है। उम्मीद है कि यह एक अच्छी प्रतिस्पर्धी सीरीज हो सकती है और हम टीम को हरा सकते हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच गुरुवार (9 जून) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar