भारतीय टीम को टी20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा, केएल राहुल और प्रमुख गेंदबाज बाहर

केएल राहुल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं
केएल राहुल चोट की वजह से बाहर हो गए हैं

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले भारतीय टीम (Indian Team) को एक बड़ा झटका लगा है। कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। इस सीरीज के लिए उनको कप्तान बनाया गया था। रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। साइड स्ट्रेन की वजह से केएल राहुल इस सीरीज से बाहर हुए हैं। उनके अलावा कुलदीप यादव भी बाहर हो गए हैं। ऋषभ पन्त को कप्तान और हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है।

इस सीरीज के लिए ऋषभ पन्त को उपकप्तान बनाया गया था लेकिन बीसीसीआई ने उनको कप्तान नियुक्त करने का ऐलान किया गया है। अब वह टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

अब तक सब ठीक था लेकिन राहुल की चोट का असेसमेंट करने पर वह अनफिट पाए गए। इससे वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के सभी मैचों से बाहर हो गए। टीम इंडिया के लिए मैच की पूर्व संध्या पर इस तरह की खबर आना काफी निराश करने वाली बात होगी। राहुल द्रविड़ और टीम मैनेजमेंट को अब अलग तरह से रणनीति बनानी होगी। हालांकि भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या भी है और आईपीएल में गुजरात टाइटंस ने उनकी कप्तानी में खिताबी जीत दर्ज की थी। इसे देखते हुए उनको उपकप्तान बनाया गया है।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पन्त (कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Quick Links