Match Officials for T20 WC Final: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने दोनों फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। इन दोनों टीम के बीच 29 जून को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। फाइनल में एक ओर भारतीय टीम अपना दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतना चाहेगी। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी। इस धमाकेदार मुकाबले में मैच अंपायरिंग की जिम्मेदारी किसे दी गई यह जानकारी सामने आ गई है।
भारत के लिए अनलकी रहे अंपायर की हुई एंट्री
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले में मैदानी अंपायर की भूमिका रिचर्ड एलिंगवर्थ और क्रिस ग्रैफनी संभालते हुए नजर आएंगे। इन दोनों के अलावा मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका रिचर्ड कैटलबोरो संभालेंगे। वहीं चौथे अंपायर की भूमिका में रॉडनी टकर नजर आएंगे।
भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा रिचर्ड कैटलबोरो का अंपायरिंग संभालना है। रिचर्ड कैटलबोरो भारत के लिए काफी अनलकी अंपायर साबित हुए हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में उनकी एंट्री भारतीय टीम को परेशान कर सकती है। रिचर्ड कैटलबोरो भारतीय टीम के लिए कितने बड़े पनौती हैं इसका अंदाज आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल, 2019 के सेमीफाइनल, चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल इन बड़े मुकाबलों में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाई थी। इन सभी बड़े मैचों में भारत को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में कैटलबोरो का आना भारत के लिए एक बुरी खबर है। भारतीय टीम किसी भी तरह कैटलबोरो की पनौती से फाइनल में बचना चाहेगी। क्योंकि कैटलबोरो की पनौती अगर भारतीय टीम को लगी तो भारत एक और आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का सुनहरा मौका गंवा देगी।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप में अब तक अजेय रही है। दोनों ने अपने सभी मुकाबले टूर्नामेंट में जीते हैं। भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को मात देकर फाइनल के लिए अपना टिकट पक्का किया था। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में बुरी तरह से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत या दक्षिण अफ्रीका कौन सी टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर पाती है।