भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज (IND vs SA) 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई। सीरीज का पांचवां मैच बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। यह सीरीज कई खिलाड़ियों के लिए अच्छी रही लेकिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिहाज से अच्छी नहीं कही जा सकती। पंत के पास भारतीय कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर प्रभावित करने का मौका था लेकिन वह सफल नहीं हुए। इस सीरीज में वह एक ही जैसे तरीकों से आउट हुए। पंत को लेकर पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने भी प्रतिक्रिया दी है। पार्थिव ने एक ही जैसे तरीकों से आउट होने के बावजूद खराब फॉर्म से न निकल पाने पर पंत को लेकर निराशा जाहिर की है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में ऋषभ पंत के बल्ले से महज 58 रन आये। उनकी 29 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए, तो वह पूरी सीरीज रनों के लिए जूझते दिखे। बाहर जाती गेंदों के खिलाफ उन्होंने कई मैचों में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट भी गंवाया।
कोचिंग स्टाफ को मदद करने की जरूरत है - पार्थिव पटेल
क्रिकबज पर पंत के आउट होने के तरीकों को लेकर पार्थिव पटेल ने कहा,
निराशाजनक पहलू यह है कि पंत के आउट होने का एक स्पष्ट पैटर्न है, लेकिन वह इसका मुकाबला नहीं कर पाए हैं। और यह पिछले 2 से 2.5 महीने से चल रहा है। पंत को (स्टैंड-इन) कप्तान बनाया गया है क्योंकि उनमें वह चतुराई है। लेकिन यहां कोचिंग स्टाफ की अहम भूमिका होती है। उन्हें उसकी मदद करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले आईपीएल 2022 में भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के बल्ले से बड़ी पारियां नहीं आई थी। पूरे सीजन के दौरान कई बार उन्हें अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वह भुनाने में नाकाम रहे। पंत ने 14 मैचों में 151.78 के स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाये लेकिन उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया।
लगातार खराब प्रदर्शन के कारण अब टी20 वर्ल्ड कप में उनकी जगह पर भी सवालिया निशान लग गया है। हालाँकि अभी भारत को कई टी20 मैच खेलने हैं, ऐसे में पंत के पास अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह बचाने का मौका रहेगा।