हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप तक टी20 में ही खिलाने की बात कहते हुए रवि शास्त्री ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

हार्दिक पांड्या लम्बे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं
हार्दिक पांड्या लम्बे समय बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) लम्बे समय बाद भारतीय टीम में वापसी को तैयार हैं। पिछले कुछ सालों में उनके साथ चोट की समस्या रही है और इसी वजह से उन्हें काफी समय तक क्रिकेट से दूर भी रहना पड़ा है। हालाँकि अब वह फिट हो चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज (IND vs SA) में खेलते हुए नजर आएंगे। हालाँकि हार्दिक को लेकर पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने एक अहम सुझाव दिया है। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप तक हार्दिक को केवल छोटे प्रारूप में ही खिलाया जाए और वनडे में खिलाकर जोखिम नहीं लेना चाहिए।

भारत के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले हार्दिक ने आईपीएल 2022 में अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस को ख़िताब जितवाया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया। बल्ले के साथ 487 रनों के साथ वह अपनी टीम के सबसे सफल बल्लेबाज रहे। वहीँ गेंद के साथ उन्होंने अहम मौकों पर विकेट चटकाए। फाइनल मुकाबले में उन्होंने तीन बड़े विकेट निकाले थे और राजस्थान रॉयल्स को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया था।

स्टार स्पोर्ट्स के शो गेम प्लान पर चर्चा के दौरान शास्त्री से पूछा गया कि क्या हार्दिक अभी फुल स्ट्रेंथ वाली भारतीय टीम में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा,

वह मेरे लिए एक बल्लेबाज के रूप में या एक ऑलराउंडर के रूप में उस टीम में वापस आएंगे। मुझे नहीं लगता कि वह इतनी बुरी चोटिल हैं, जहां वह दो ओवर नहीं फेंक सकता। उन्हें पर्याप्त आराम मिला है और उन्हें पर्याप्त आराम मिलता रहेगा क्योंकि वर्ल्ड कप में जाने के लिए उन्हें यही एकमात्र फॉर्मेट खेलना चाहिए। उन्हें उसे वनडे क्रिकेट खिलाने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए।

हार्दिक का गेंदबाजी करना उनके और भारतीय टीम के लिए फायदेमंद है - रवि शास्त्री

रवि शास्त्री ने कहा कि हार्दिक जब गेंदबाजी करते हैं तो ज्यादा बेहतर नजर आते हैं और इससे टीम के संतुलन पर भी काफी असर पड़ता है। उन्होंने कहा,

काफी ज्यादा अंतर पड़ता है, यह भारतीय टीम में पूरे संतुलन को बदल देता है। हार्दिक के साथ भारत बहुत मजबूत टीम है। हार्दिक ऑलराउंडर के रूप खेलते हैं तो एक बेहतर क्रिकेटर हैं। इसलिए आप उसे वर्ल्ड कप तक फिट देखना चाहते हैं, आईपीएल में अच्छे संकेत मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now