दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत (IND vs SA) ने टी20 सीरीज को 2-2 से बराबर कर लिया है। पहले दो मुकाबले हारने वाली भारतीय टीम ने अगले दो मुकाबले लगातार जीते हैं। बीते शुक्रवार को राजकोट में खेले गए चौथे मैच में भारत ने 82 रनों के अंतर से बड़ी जीत हासिल की थी। लगातार दूसरे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस जीत के बाद भारतीय कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
हमने रणनीति को अच्छे से लागू करने और बेहतरीन क्रिकेट खेलने के बारे में बात की थी जिसका परिणाम आपके सामने है। जो भी टीम अच्छा क्रिकेट खेलती है वही मुकाबला जीतती है। हो सकता है अगले मैच में मैं दाएं हाथ से टॉस करूं। हार्दिक ने जिस तरीके से बल्लेबाजी की उससे मैं काफी खुश हूं। दिनेश कार्तिक ने शुरुआत में ही आक्रामक रुख अपनाया और इससे हमें काफी फायदा हुआ। व्यक्तिगत तौर पर मैं कुछ क्षेत्रों में सुधार करना चाहूंगा। वैसे तो मैं अधिक चिंतित नहीं हूं, लेकिन सुधार करने को देख रहा हूं। देखते हैं कि बेंगलुरु में क्या होता है।
शानदार प्रदर्शन के साथ जीता भारत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 13वें ओवर में 81 के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी। ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम एक बार फिर बहुत बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाएगी, लेकिन हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक ने लाजवाब बल्लेबाजी की। हार्दिक 46 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं कार्तिक ने टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। कार्तिक ने 27 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे।
इन दोनों की बदौलत भारत ने 169 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम केवल 87 रनों के स्कोर पर सिमट गई। आवेश खान ने भारत के लिए सर्वाधिक चार विकेट लिए।