दक्षिण अफ्रीका दौरे (SA vs IND) पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज के लिए हाल ही में अलग-अगल भारतीय स्क्वाड का ऐलान हुआ। सीमित ओवरों की टीम में गैरमौजूद विराट कोहली (Virat Kohli) को टेस्ट टीम में जगह मिली है। आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस.श्रीसंत (S. Sreesanth) का मानना है कि भारत के लिए विराट कोहली एक्स-फैक्टर होंगे।
भारत को अभी भी दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत की तलाश है। टीम पिछले मौकों पर जीतने के करीब आई लेकिन उसे आखिरी में निराश होना पड़ा। हालाँकि, इस बार भारतीय टीम का पूरा प्रयास होगा कि सीरीज जीत के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इस चीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा, क्योंकि उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में काफी शानदार बल्लेबाजी की है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में खेले 7 मुकाबलों में 51.36 की औसत से 719 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले।
फर्स्टपोस्ट से बात करते हुए, श्रीसंत ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं में अपनी टेस्ट सीरीज जीत की तलाश कर रही भारतीय टीम के लिए विराट कोहली काफी अहम होंगे। पूर्व गेंदबाज का मानना है कि कोहली जब उतरते हैं तो, अच्छा करने को अपनी निजी जिम्मेदारी समझते हैं। उन्होंने कहा,
विराट को किसी और को नहीं बल्कि खुद को साबित करते रहना पसंद है। मुझे लगता है कि वह ऐसे क्रिकेटर हैं जो वास्तव में उस गर्व के साथ खेलते हैं और उसे काफी अच्छी तरीके से लेते हैं, अहंकारी तरीके से नहीं। मेरे लिए और विराट के लिए भी यह गर्व की बात है, मुझे यकीन है कि उत्कृष्टता प्रदान करना व्यक्तिगत जिम्मेदारी की तरह है। इसलिए मैं विराट और केएल राहुल के साथ जाऊंगा।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से 3 मैचों की T20I सीरीज के साथ होगी और इसके बाद इतने ही मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। टेस्ट सीरीज का आगाज 26 दिसंबर से होगा।