IND vs SA : Shikhar Dhawan ने दूसरे वनडे में जीत के बाद युवा खिलाड़ी की जमकर की तारीफ, कही बड़ी बात 

1st One Day International: India v South Africa
शिखर धवन ने डेब्‍यू करने वाले युवा स्पिनर शाहबाज अहमद की जमकर तारीफ की

भारतीय टीम (India Cricket team) ने रविवार को पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के होम ग्राउंड रांची में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) को सात विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 278/7 के स्‍कोर पर रोका, जिसे 25 गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल किया। भारत की तरफ से इशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने शानदार पारियां खेली।

हालांकि, भारतीय गेंदबाजों को श्रेय देना होगा, जिन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका को अपेक्षाकृत कम स्‍कोर पर रोकने में कामयाबी हासिल की। भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी 10 ओवर में केवल 57 रन दिए।

भारतीय कप्‍तान शिखर धवन ने मैच के बाद अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और कहा कि वो अपनी गेंदबाजी इकाई से काफी प्रभावित हुए। धवन ने विशेषकर शाहबाज अहमद की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने डेब्‍यू मैच में पहला विकेट लिया। उन्‍होंने पावरप्‍ले के अंदर भारतीय टीम को सफलता दिलाई थी।

शिखर धवन ने कहा, 'मैं गेंदबाजों से काफी संतुष्‍ट हूं, विशेषकर शाहबाज अहमद से। उसने पहले 10 ओवरों में अच्‍छी गेंदबाजी की और हमें सफलता दिलाई।' शाहबाज ने शानदार गेंदबाजी करके जानेमन मलान को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।

भारतीय कप्‍तान ने कहा, 'टॉस ने बिलकुल परफेक्‍ट काम किया। मैं खुश हूं। केशव महाराज को शुक्रिया, जिन्‍होंने बल्‍लेबाजी चुनी। मैं जरूर कहना चाहूंगा कि इशान और श्रेयस ने जिस तरह साझेदारी की, वो देखना शानदार है। गेंद बल्‍ले पर अच्‍छी तरह आ रही थी, लेकिन काफी नीची थी। तो हमारी योजना गेंदबाजों पर पहले 10 ओवरों में हावी होने की थी।'

शिखर धवन ने कहा, 'एक बार जब ओस आई, तो गेंद फिसलने लगी और बैकफुट पर शॉट्स खेलना आसान हो गया। मैं गेंदबाजों से काफी संतुष्‍ट हूं। शाहबाज अहमद ने विशेषकर प्रभावित किया। जिस तरह पहले 10 ओवरों में उसने गेंदबाजी की और हमें सफलता दिलाई।'

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार को नई दिल्‍ली में निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar