Suryakumar Yadav on taking David Miller catch: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेला गया था लेकिन उसमें सूर्यकुमार यादव के द्वारा पकड़े गए कैच की चर्चा अभी तक हो रही है। सूर्यकुमार ने दक्षिण अफ्रीका की पारी के अंतिम ओवर में डेविड मिलर का लॉन्ग-ऑफ पर जबरदस्त कैच लपका था, जिससे टीम इंडिया को मैच जीतने में आसानी हुई। वहीं, अब अपने उस जबरदस्त कैच को लेकर सूर्यकुमार ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह शुरुआत में केवल बाउंड्री बचाना चाहते थे।
बारबाडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने एक बेहतरीन कैच लपका था, जो नतीजे के लिहाज से निर्णायक साबित हुआ। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए अंतिम ओवर में 16 रन बनाने थे और इस ओवर को करने के लिए हार्दिक पांड्या को जिम्मेदारी सौंपी गई। हार्दिक ने पहली ही गेंद ऑफ स्टंप्स से बाहर फुल टॉस डाली, जिस पर मिलर ने सामने की तरफ बड़ा शॉट खेला लेकिन सूर्यकुमार ने गेंद को बाउंड्री के पार जाने से बचाया और फिर उसे कैच में भी तब्दील किया। मिलर के आउट होते ही भारत की जीत पक्की हो गई और टीम इंडिया ने 7 रन से फाइनल मैच जीतकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी अपने नाम की।
इन 5-7 सेकंड को हमेशा याद रखूंगा
Revsportz से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने अपने उस बेहतरीन कैच के बारे में बात करते हुए कहा:
"जब मैंने दौड़ना शुरू किया तो मैं कैच के बारे में नहीं सोच रहा था। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगाकर दौड़ रहा था कि किसी तरह बाउंड्री बचा लूं। मैं गेंद को वापस फेंकना चाहता था और कम से कम टीम के लिए दो या तीन रन बचाना चाहता था। और ईमानदारी से, मैं कैच के बारे में नहीं सोच रहा था। जब मैं गेंद तक पहुंचा और यह मेरे हाथों में आ गई तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास कैच लेने और गेंद को ऊपर उछालने का मौका था। मुझे लगा कि मैं बाहर जा सकता हूं और उस कैच को पूरा करने के लिए वापस आ सकता हूं। मेरे पास वह फैसला करने के लिए 5-7 सेकंड थे और मैं आपको बता दूं कि मैं अपने जीवन में इन 5-7 सेकंड को हमेशा याद रखूंगा। मैंने फैसला किया और यह हमारे लिए काम कर गया।"