टीम इंडिया ने जोहानिसबर्ग में मजेदार गेम के साथ की ट्रेनिंग की शुरूआत, देखें वीडियो

भारतीय खिलाड़‍ियों ने फुटवॉली का मजेदार सेशन किया
भारतीय खिलाड़‍ियों ने फुटवॉली का मजेदार सेशन किया

भारतीय टीम (India Cricket team) ने बॉक्सिंग डे के दिन सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

विराट कोहली और टीम को जोहानिसबर्ग में ट्रेनिंग शुरू करने से पहले कड़े पृथकवास से गुजरना पड़ा। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी फुटवॉली खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'जोहानिसबर्ग में पहले ट्रेनिंग सेशन के लिए भारतीय टीम कैसे अपनी बैटरी रिचार्ज करती है? ऑन योर मार्कस, गेट सेट एंड फुटवॉली।'

क्रिकेटर्स मैच के दौरान खेल का आनंद उठाते हुए नजर आए। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस मजेदार गतिविधि में भाग लिया। भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली भी सत्र के दौरान मजेदार मूड में नजर आए।

भारत के स्‍ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कहा, 'इस खेल को अब भारतीय टीम गेम कहा जा सकता है। हमने उन्‍हें कई विकल्‍प दिए, लेकिन उन्‍होंने फुटवॉली को चुना और इसका मजा उठाया। उन्‍हें यह गेम पसंद आया और टीम के अंदर उनके अपने अलग युद्ध चले।'

लड़को को परिस्थिति में ढलने के लिए 2-3 लगेंगे: सोहम देसाई

सोहम देसाई ने कहा कि इस तरह के सत्र क्रिकेटरों के बीच महत्‍वपूर्ण सीरीज से पहले अंतर कम करने के लिए अहम है। देसाई ने कहा, 'हमने मुंबई में तीन दिन कड़ा पृथकवास बिताया और फिर 10 घंटे की लंबी फ्लाइट ली। कल एक बार फिर हम कड़े पृथकवास में रहे। तो सीधे अपने शैली सेशन की शुरूआत लड़कों के लिए रिस्‍क हो सकती थी।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'आज की शाम हमने केवल दौड़ लगाई। हमने एकसाथ ये काम किया। स्‍ट्रेचिंग की, पसीना बहाया और इस खेल से खिलाड़‍ियों को अच्‍छा महसूस हुआ। साथ ही कार्यक्रम ऐसा है कि हमें सही समय पर चीजें करनी होंगी। तो लड़कों को इस परिस्थिति में ढलने के लिए दो से तीन दिन का समय लगेगा।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel