"संजू सैमसन और इशान किशन अभी भी ऋषभ पंत को वनडे टीम में रिप्लेस नहीं कर सकते" - दिग्गज का बड़ा बयान 

ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन किया
ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन ने अच्छा प्रदर्शन किया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs SA) में इशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद, पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) का मानना है कि ये दोनों खिलाड़ी वनडे टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह नहीं ले सकते हैं। इसको लेकर उन्होंने कुछ अहम बातों का जिक्र किया।

जाफर ने अपनी बात के लिए इंग्लैंड दौरे पर पंत की 113 गेंदों में 125 रनों की नाबाद पारी का उदाहरण दिया। हालाँकि, उन्होंने कहा कि संजू सैमसन को जरूर वनडे की योजनाओं में शामिल किया जाना चाहिए लेकिन ऋषभ पंत के स्थान पर नहीं।

संजू सैमसन को ऋषभ पंत की कीमत पर नहीं शामिल किया जाना चाहिए - वसीम जाफर

ईएसपीएन क्रिकइंफो पर जब पूर्व भारतीय ओपनर से पूछा गया कि क्या किशन और सैमसन वनडे टीम में पंत की जगह ले सकते हैं, तो जाफर ने जवाब में कहा,

मेरा ऐसा विचार नहीं है। मुझे लगता है कि हम इंग्लैंड में उनके सीरीज जीतने वाले 100 रन को बहुत आसानी से भूल गए हैं। यह वनडे क्रिकेट में था। टी20 क्रिकेट में निश्चित तौर पर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, विशेषकर चौथे और पांचवें नंबर पर लेकिन टेस्ट और वनडे में मुझे नहीं लगता कि अभी तक उनका कोई विरोधी है। हालांकि केएल राहुल विकेटकीपिंग कर सकते हैं और संजू सैमसन प्रभावशाली रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि आप वनडे क्रिकेट में ऋषभ पंत की जगह लेने के बारे में सोच सकते हैं। संजू सैमसन को अपने खेल की वजह से योजना में होना चाहिए लेकिन ऋषभ पंत की कीमत पर नहीं।

गौरलतब है कि टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल होने की वजह से ऋषभ पंत को दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। सीरीज में इशान किशन और संजू सैमसन को मौका मिला और दोनों ने क्रमशः 123 और 118 रन बनाये। किशन ने दूसरे वनडे में 84 गेंदों में 93 रनों की पारी खेली थी। वहीं सैमसन सीरीज में एक बार भी आउट नहीं हुए और उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar