अजिंक्‍य रहाणे के बारे में आशीष नेहरा ने दिया बड़ा बयान

आशीष नेहरा चाहते हैं कि अजिंक्‍य रहाणे को और मौके मिले
आशीष नेहरा चाहते हैं कि अजिंक्‍य रहाणे को और मौके मिले

पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का मानना है कि भारतीय टीम (India Cricket team) को दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट में अजिंक्‍य रहाणे (Ajinkya Rahane) का समर्थन करना चाहिए, भले ही मुंबई के बल्‍लेबाज ने पहले टेस्‍ट में दमदार प्रदर्शन नहीं किया हो।

रहाणे की जगह पर इस समय खतरा मंडरा रहा है। उनसे उप-कप्‍तानी छीन ली गई और सेंचुरियन में वो क्रमश: 48 व 20 रन की पारी खेल सके। रहाणे ने सकारात्‍मक शुरूआत हासिल की और क्रीज पर सहज नजर आ रहे थे, लेकिन वह लंबे समय से अच्‍छी शुरूआत को बड़े स्‍कोर में तब्‍दील करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।

नेहरा ने क्रिकबज से बातचीत में कहा कि जहां उन्‍हें रहाणे के पहले टेस्‍ट में चुने जाने की उम्‍मीद नहीं थी, वहीं अब लगता है कि दूसरे टेस्‍ट में भी उन्‍हें मौका मिलना चाहिए। नेहरा ने कहा कि भारतीय टीम ने 113 रन से पहला टेस्‍ट जीता, तो अगर टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है तो रहाणे का समर्थन करना चाहिए।

नेहरा ने कहा, 'मैं हैरान था कि अजिंक्‍य रहाणे पहले टेस्‍ट में खेल रहे हैं। मगर अब आपको सीनियर खिलाड़ी का समर्थन करना चाहिए। उन्‍होंने दूसरी पारी में 20-25 रन बनाए और अब आपको उनका साथ देना चाहिए। जब टीम अच्‍छा कर रही है तो प्रत्‍येक खिलाड़ी को समर्थन मिलना चाहिए। रहाणे, पुजारा और कोहली सभी अच्‍छी तरह जानते हैं कि उन्‍हें बड़ा स्‍कोर बनाने की जरूरत है। जब आपने इतने टेस्‍ट खेल रखे हैं तो मुझे नहीं लगता कि कोई आपको कहेगा कि रन बनाओ।'

कोहली के बारे में बात करते हुए नेहरा ने स्‍वीकार किया कि कप्‍तान की भी वही परेशानी है कि क्रीज पर जमने के बाद आउट हो रहे हैं। मगर पूर्व तेज गेंदबाज ने साथ ही कहा कि फैंस को बस इतनी उम्‍मीद है कि कोहली बाहर जाती गेंदों से छेड़खानी नहीं करे और दमदार वापसी करें।

उन्‍होंने कहा, 'आप बस इंतजार और उम्‍मीद कर सकते हैं कि वो रन बनाए क्‍योंकि ऐसा नहीं कि वो गेंद को छू नहीं पा रहे और क्रीज पर जमे हुए हैं। विराट कोहली को ले लीजिए। वो अच्‍छी शुरूआत हासिल करने के बाद आउट हो रहे हैं। मगर जिस तरह वो आउट हो रहे हैं, वहां ढेरों रन बना चुके हैं। विराट कोहली स्‍वंय इसे सुधारना चाहेंगे। वहां बल्‍लेबाजी कोच और राहुल द्रविड़ दोनों हैं। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। एक फैन के रूप में आप इतनी उम्‍मीद कर सकते हैं कि ये तीन खिलाड़ी जल्‍द ही खराब दौर से उबरे।'

पिछले कुछ समय से पुजारा, रहाणे और कोहली का संघर्ष सभी को नजर आ रहा है। इस समय कोहली कप्‍तान होने के नाते अगले दोनों टेस्‍ट खेलेंगे और रहाणे को भी मौका मिलने की उम्‍मीद है। सबसे ज्‍यादा दबाव पुजारा पर है, जो पहले टेस्‍ट में क्रमश: 0 और 16 रन बना पाए। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्‍ट 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now