पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी रसेल अर्नाल्ड ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले (IND vs SL) में भारत की जीत के बाद अर्नाल्ड ने रोहित की कप्तानी पर बड़ी टिप्पणी की है। स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम में बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर ने कहा 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को नए लीडरशिप की जरूरत थी। उन्होंने इस बात पर टिप्पणी की है कि किस प्रकार विराट कोहली के बाद रोहित टीम को आगे बढ़ा रहे हैं।
48 वर्षीय अर्नाल्ड के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप में टीम से काफी अधिक उम्मीदों की वजह से ऐसा लगा की टीम दबाव में खेली थी, लेकिन अब रोहित की कप्तानी में सभी खिलाड़ी खुलकर अपना खेल दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा,
कई बार एक अलग आवाज टीम के लिए अच्छी होती है और भारत को इसी की जरूरत थी। मेरे ख्याल से टी-20 वर्ल्ड कप में उम्मीदों का दबाव टीम के खेल पर साफ दिखा था। अब वह खत्म हो चुका है और सभी खिलाड़ी खुद को अच्छे से साबित कर रहे हैं। कप्तान खुद टीम को आगे बढ़कर लीड कर रहे हैं। हमें कभी नहीं लगा कि वह रन बना रहे हैं, लेकिन वह 140 से 150 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं और यह शानदार है।
"टीम में मौजूद गहराई से आसान हो रहा है रोहित का काम"- रसेल अर्नाल्ड
अर्नाल्ड ने आगे कहा कि यदि रोहित इसी तरह टीम की कप्तानी करते रहेंगे तो उन्हें ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ेगा। अर्नाल्ड के मुताबिक भारतीय टीम में जो गहराई है उसको देखते हुए रोहित को अधिक कुछ करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,
यदि कोई इतना अच्छा और इतना शांत दिख सकता है तो उसे अधिक कहने की जरूरत नहीं है। सारे लोग खुद ही उनकी बात मानेंगे। भारतीय टीम में काफी ज्यादा गहराई है और इससे रोहित का काम आसान हो जाता है।