1683 दिनों के बाद 50 से कम हुई विराट कोहली की टेस्ट औसत, डे-नाइट टेस्ट में नहीं कर सके कमाल

England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five
England v India - Fourth LV= Insurance Test Match: Day Five

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का टेस्ट में बल्लेबाजी औसत 50 से कम हो गया है। फिलहाल कोहली का टेस्ट औसत 49.96 का है। 2017 के बाद यह पहला मौका है जब कोहली का बल्लेबाजी औसत 50 से कम हुआ है। दिनों की बात करें तो 1,687 दिन के बाद उनके औसत में गिरावट आई है। सालों से कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 या उससे अधिक की औसत रखने वाले इकलौते बल्लेबाज थे।

श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में कोहली का बल्ला नहीं चला और वह सस्ते स्कोर पर आउट हुए। कोहली ने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए थे। पहली पारी में उन्हें ऑफ-स्पिनर धनंजया डिसिल्वा ने और दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा ने आउट किया था।

2019 से शतक नहीं लगा सके हैं कोहली

कोहली 2019 से अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके हैं, लेकिन इस दौरान उनकी बल्लेबाजी खराब नहीं रही है। कोहली ने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। वह अब भी डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं।

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में कोहली ने अपने 8,000 टेस्ट रन भी पूरे किए थे। फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम 70 शतक दर्ज हैं। जनवरी 2020 से लेकर अब तक कोहली ने 17 टेस्ट मैचों में 841 रन बनाए हैं और उनका बल्लेबाजी औसत केवल 28.03 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से छह अर्धशतक निकले हैं।

वनडे क्रिकेट में भी कोहली के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली है। इस अवधि में खेले 18 वनडे मैचों में कोहली ने 39 की औसत के साथ 702 रन बनाए हैं जिसमें नौ अर्धशतक शामिल हैं। टी20 क्रिकेट में कोहली का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 22 टी20 मैचों में 47.35 की औसत के साथ 663 रन बनाए हैं जिसमें छह अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links