भारतीय टीम को अगले साल की शुरुआत में ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज (IND vs SL) खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम की घोषणा हो गई है और उम्मीद के मुताबिक सभी सीनियर खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है। इसके अलावा स्क्वाड में दो अनकैप्ड गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को भी शामिल किया गया है। वहीं टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है और उपकप्तानी सूर्यकुमार को मिली है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से होनी है। तीन मैचों की सीरीज भारतीय टी20 टीम के पुनर्निर्माण के दृष्टिकोण से देखी जा रही है और शायद इसी वजह से ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को ही मौका दिया गया है ।
नियमित कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को टीम में नहीं चुना गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लगातार खराब प्रदर्शन के कारण ड्रॉप किये जाने की संभावना जताई जा रही थी और शायद इसी वजह से उनका नाम भी स्क्वाड में नहीं है। इसके अलावा सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी जगह नहीं मिली है।
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का T20 स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिगंटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार।