भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर सीमित ओवर्स की सीरीज खेल रही है। 3 मैचों की टी20 सीरीज के होने के बाद, दोनों ही टीमें इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने हैं। टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के चलते टी20 सीरीज में शामिल नहीं हो सके थे, ऐसे में वहां पर स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कमान संभाली थी और टीम ने 2-1 से सीरीज में जीत हासिल की थी। हालाँकि, वनडे सीरीज में रोहित वापस आ चुके हैं और कप्तानी का जिम्मा भी उठा रहे हैं। उनकी वापसी से टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या काफी खुश हैं और उन्होंने कुछ अहम बातें भी कही हैं।
उन्होंने हिटमैन की वापसी को लेकर बहुत ही खुशी जतायी और कहा कि उनके आने के बाद अब वो आराम करने के साथ ही अपनी फिटनेस पर ध्यान दे पाएंगे।
भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 67 रनों की शानदार जीत हासिल की। अब गुरुवार को दोनों ही टीमों के बीच कोलकाता में दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। इस मैच से ठीक पहले टीम के दिग्गज खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने ब्रॉडकास्टर्स के साथ बातचीत की।
रोहित के आने से मैं अपनी फिटनेस पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकता हूँ - हार्दिक पांड्या
इस दौरान हार्दिक ने रोहित की वापसी को लेकर कहा,
रो (रोहित शर्मा) वापस गए हैं इसलिए यह बहुत ज्यादा रिलैक्स की बात है। मैं अपनी फिटनेस पर अधिक ध्यान केंद्रित कर सकता हूं और अपनी इन सभी बात को साझा करने की कोशिश कर सकता हूं। अगर उन्हें मेरी मदद या सलाह की जरूरत है, तो मैं हमेशा वहीं हूं। मेरा शरीर बहुत अच्छा है। हम इस समय एक योजना का पालन कर रहे हैं, जिसमें खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेजमेंट कर रहे हैं। क्योंकि वर्ल्ड कप सिर्फ 6-7 महीनें ही दूर है।