अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में क्‍यों डाला आखिरी ओवर? कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने बताया कारण

New Zealand v India T20I Media Opportunity
हार्दिक पांड्या ने कहा कि युवा ने हमारी मैच में वापसी कराई

भारतीय टीम (India Cricket team) ने मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) को 2 रन के करीबी अंतर से हराया। भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। जवाब में श्रीलंकाई टीम 160 रन पर ऑलआउट हो गई।

Ad

मेहमान टीम को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन की जरुरत थी जबकि उसके दो विकेट शेष थे। भारतीय कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने गेंद अक्षर पटेल को थमाई, जिन्‍होंने 10 रन देकर लक्ष्‍य की रक्षा की।

पटेल की तीसरी गेंद पर चमिका करुणारत्‍ने ने छक्‍का जमा दिया था। तब अक्षर को तीन गेंदों में 5 रन का बचाव करना था। स्पिनर ने एक डॉट गेंद डाली और आखिरी गेंदों पर रन आउट के जरिये भारत की जीत पर मुहर लगाई।

मैच के बाद भारतीय कप्‍तान हार्दिक पांड्या ने बताया कि अक्षर पटेल से आखिरी ओवर क्‍यों कराया गया। हार्दिक पांड्या ने कहा, 'हम यहां शायद मैच हार जाते, लेकिन यह ठीक है। युवा लड़के ने मैच में हमारी वापसी कराई।'

बता दें कि हार्दिक पांड्या को कुछ देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा था क्‍योंकि वो क्रैंप से जूझ रहे थे। इस बारे में बात करते हुए भारतीय कप्‍तान ने कहा, 'अब लोगों को डराना मेरी सोच बन चुकी है। मैं अच्‍छी नींद नहीं ले सका था। पर्याप्‍त पानी नहीं पिया था, इसलिए ऐसा हुआ।'

भारतीय टीम के लिए डेब्‍यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने काफी प्रभावित किया। उन्‍होंने 22 रन देकर चार विकेट लिए। मावी की तारीफ करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा, 'बातचीत बहुत साधारण हुई थी। मैंने मावी को आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए देखा है। मुझे पता है कि उनकी ताकत क्‍या है। तो मैंने कहा कि खुद पर विश्‍वास रखो और शॉट पड़ने की चिंता नहीं करना।'

वहीं श्रीलंकाई कप्‍तान दासुन शनाका ने मैच के बाद कहा, 'जिस तरह हमने मैच खत्‍म किया, उससे काफी निराश हूं। यह मैच हमें जीतना चाहिए था। वानखेड़े स्‍टेडियम पर बल्‍लेबाज आसानी से 163 रनों का लक्ष्‍य हासिल कर सकते हैं। हमने भारत को सही लक्ष्‍य पर रोका। यह युवा बल्लेबाजों की अच्‍छी टीम है। ये दमदार वापसी करेंगे।'

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications