केएल राहुल ने मैच विनिंग पारी खेलने के बाद श्रीलंकाई गेंदबाजों के तारीफों के पुल बांधे

India v South Africa - ICC Men
केएल राहुल ने 103 गेंदों में 6 चौके की मदद से नाबाद 64 रन बनाए

भारतीय टीम (India Cricket team) ने गुरुवार को कोलकाता में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) को 4 विकेट से मात देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। भारतीय टीम को जीत दिलाने में केएल राहुल (KL Rahul) ने अहम भूमिका निभाई, जिन्‍होंने 103 गेंदों में 6 चौके की मदद से नाबाद 64 रन बनाए।

राहुल ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और कहा कि मेहमान टीम ने गुरुवार को शानदार प्रदर्शन किया। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भारत को एक समय परेशान करके 62 रन के स्‍कोर पर उसके तीन विकेट गिरा दिए थे।

राहुल ने मैच के बाद कहा, 'मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सपाट विकेट था या जब श्रीलंका ने शुरुआत की तो गेंद बहुत घूम रही थी। मुझे लगा था कि इस विकेट पर 280-300 रन बन सकते हैं। मगर हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके उन्‍हें 215 रन पर रोक दिया। फिर श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अच्‍छी लड़ाई की और शुरुआत में विकेट लेकर हम पर दबाव बढ़ाया।'

राहुल ने श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या के साथ महत्‍वपूर्ण साझेदारियां की। उन्‍होंने कहा, 'श्रेयस और हार्दिक के साथ मेरी अच्‍छी साझेदारी हुई। हम हमेशा जीतने के लिए रास्‍ता खोजने की कोशिश करते हैं। खुशी है कि हम अंत में जीतने में कामयाब रहे।'

राहुल से जब नंबर-5 पर बल्‍लेबाजी करने के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने जवाब दिया कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने उन्‍हें स्‍पष्‍ट कर दिया है कि वो चाहते हैं कि मैं पांचवें नंबर पर खेलूं।

भारतीय बल्‍लेबाज ने कहा, 'नंबर-5 पर खेलने की अच्‍छी बात यह है कि आपको कोई जल्‍दबाजी नहीं रहती है। आप शावर लेकर अपने पैर उठाकर बैठ सकते हो और मैच देख सकते हो। मगर मैं हमेशा सोचता हूं कि टीम को मेरी जरुरत क्‍या है। जब आप अंदर जाओ और अगर स्थिति को समझ सके तो आपको और टीम को मदद मिलती है।'

राहुल ने आगे कहा, 'नंबर-5 पर खेलने से मुझे अपना खेल समझने में मदद मिली है। नंबर-5 पर आपको सीधे स्पिन का सामना करना पड़ता है। मुझे बल्‍ले पर गेंद का आना अच्‍छा लगता है, लेकिन रोहित ने स्‍पष्‍ट कर रखा है कि वो मुझे पांचवें नंबर पर खेलते हुए देखना चाहते हैं और इसलिए मैं ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं।'

Quick Links