भारतीय टीम (India Cricket team) ने गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) को दूसरे वनडे में 4 विकेट से मात दी और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
केएल राहुल (64*) की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारतीय टीम ने 216 रन का लक्ष्य 43.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सीरीज जीतने के बाद केएल राहुल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि राहुल के नंबर-5 पर खेलने से हमारी बल्लेबाजी को गहराई मिलती है।
रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, 'यह करीबी मुकाबला था, लेकिन इस तरह के मैच आपको सीख देते हैं। हमें दबाव में पारी का निर्माण करने की जरुरत थी। केएल राहुल लंबे समय से नंबर-5 पर खेल रहे हैं और इससे हमें गहराई मिलती है। हमें इससे विश्वास रहता है और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की अनुमति मिलती है। यह बल्लेबाजी का अच्छा प्रदर्शन रहा।'
भारतीय कप्तान ने सलाह दी कि वो इस विवाद में ज्यादा नहीं उलझते कि मिडिल ऑर्डर में बाएं हाथ के बल्लेबाज का होना अनिवार्य है क्योंकि टीम में जो गुणी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, उसमें उनका विश्वास बना हुआ है।
भारतीय कप्तान ने कहा, 'बाएं हाथ के बल्लेबाज का होना अच्छा है, लेकिन मेरा इसमें ज्यादा विश्वास नहीं है। आदर्श रूप से हम चाहते हैं कि बाएं हाथ का बल्लेबाज हो, लेकिन हमें दाएं हाथ के बल्लेबाजों के गुण पता हैं। अगर दबाव होगा तो वो स्थिति को संभाल सकते हैं।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि टीम प्रबंधन ने अगले वनडे में टीम में किसी बदलाव के बारे में विचार नहीं किया है और कहा कि तिरुवनंतपुरम पहुंचने पर ही कोई फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने कहा, 'हमने अभी टीम में बदलाव के बारे में नहीं सोचा है। एक बार हम वहां की पिच देखेंगे तब कोई फैसला लेंगे। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है तो हम अपने लड़कों को तरोताजा रखना चाहते हैं। हमारा सीजन लंबा है और हमें सब चीजें दिमाग में रखना होंगी। अगर जरुरत पड़ी तो हम बदलाव करेंगे।'