विराट कोहली ने श्रीलंकाई दिग्गज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, खास मामले में निकले आगे 

India vs Sri Lanka, 3rd ODI Match
India vs Sri Lanka, 3rd ODI Match

श्रीलंका के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे तीन वनडे मैचों की सीरीज (IND vs SL) के तीसरे मुकाबले के दौरान भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में श्रीलंका के दिग्गज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) को पीछे छोड़ दिया है और खुद पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

Ad

श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने 1998 से 2015 के बीच 448 वनडे मुकाबले खेले और 33.37 की औसत और लगभग 79 के स्ट्राइक रेट से 12650 रन बनाये। उन्होंने अपने करियर में 19 शतक और 77 अर्धशतक लगाए। जयवर्धने अपने देश के लिए वनडे में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे वनडे मुकाबले से पहले विराट कोहली के 12588 रन थे और उन्हें महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ने के लिए 63 रनों की जरूरत थी और उन्होंने आसानी के साथ यह आंकड़ा प्राप्त किया। कोहली अब वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

इस सूची में कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं, जिनके नाम पर इस प्रारूप में 18426 रन हैं। कुमार संगकारा (14234 रन), रिकी पोंटिंग (13704 रन) और सनथ जयसूर्या (13430 रन) मौजूदा समय में कोहली से आगे हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications