भारत (India Cricket team) ने मंगलवार को पहले वनडे में श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) को 67 रन से मात देकर नए साल की शानदार शुरुआत की। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जमाकर क्रिकेट के मैदान पर नए साल का स्वागत किया।
कोहली ने गुवाहाटी में खेले गए पहले वनडे में केवल 87 गेंदों में 12 चौके और एक छक्के की मदद से 113 रन बनाए। भारतीय टीम ने कोहली की शानदार पारी की बदौलत 50 ओवर में 373/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 306/8 का स्कोर बना सकी।
विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कुछ भी अलग था। मेरी तैयारी और इरादा हमेशा एक जैसा होता है। मैं बस अपने इरादे का समर्थन करता हूं। मैंने पहले भी बताया था कि मैं जिस तरह खेलता हूं, यह उसके बेहद करीब है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं समझ रहा था कि हमें 20-25 रन अतिरिक्त बनाने की जरुरत है। मैंने जो एकमात्र चीज सीखी है, वो है निराशा आपको कही नहीं पहुंचाती है। आपको सही कारण से खेलना होता है। आपको संभवत: हर मैच अपना आखिरी मुकाबला समझकर खेलना होता है और इसके बारे में खुश रहे। खेल आगे बढ़ जाएगा और मैं अपनी जगह पर खुश हूं।'
बता दें कि विराट कोहली ने अपनी पारी के दौरान सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड की बराबरी की तो एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक जमाने के सचिन तेंदुलकर (8 शतक) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली के श्रीलंका के खिलाफ 9 वनडे शतक हो गए हैं।
इसके अलावा घरेलू जमीन पर सबसे ज्यादा वनडे शतक जमाने के मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। विराट और सचिन दोनों ने घरेलू जमीन पर वनडे में सबसे ज्यादा 20-20 शतक जमाए हैं। कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में भी शतक जमाया था और फिर श्रीलंकाई गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए शानदार शतक जमाया।