2023 की शुरुआत में श्रीलंका वो पहली टीम होगी जो भारत (IND vs SL) का दौरा करेगी। इन दोनों देशों के बीच तीन मुकाबलों की टी20 और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) का चयन पहले ही किया जा चुका है। टी20 सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है। वहीं वनडे टीम में भी कुछ चौंकाने वाले बदलाव किये गए हैं। अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को वनडे टीम से ड्रॉप कर दिया गया है जिससे उनके फैंस काफी हैरान हैं। इस बीच धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अब भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट खेलता नजर आता है। हाल में बांग्लादेश के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में धवन का बल्ला शांत रहा था। सीरीज के तीन मैचों में उन्होंने क्रमश: 7, 8 और 3 के स्कोर बनाये थे। वनडे टीम से बाहर होने के बाद, धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें वो कड़ा अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में धवन पहले दौड़ लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद स्ट्रेचिंग करते हुए, जिम में पसीना बहाते दिख रहे हैं और अंत में नेट्स पर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कैप्शन में पंजाबी भाषा का प्रयोग किया है, जिसका मतलब है,
बात जीत हार की नहीं होती, दिल की होती है। काम करो और बाकी भगवान पर छोड़ दो।
धवन की द्वारा शेयर की इस पोस्ट पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। ज्यादातर फैंस कमेंट करते हुए टीम में उनकी मजबूत वापसी की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं।
2022 में वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं धवन
गौरतलब है कि इस साल वनडे में शिखर धवन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में धवन दूसरे स्थान पर हैं। धवन ने 22 वनडे खेले हैं जिसमें उन्होंने 34.40 की औसत से 688 रन बनाये हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। हालाँकि, उनका स्ट्राइक रेट 75 से भी कम का है, जो बतौर ओपनर अच्छा नहीं कहा जायेगा।