बाउंसर्स के खिलाफ लगातार आउट होने पर रोहित शर्मा को लेकर दिग्गज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

रोहित शर्मा एक बार फिर पुल शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए
रोहित शर्मा एक बार फिर पुल शॉट खेलने के प्रयास में आउट हुए

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए छोटी गेंदें पिछले कुछ समय से एक समस्या बनी हुई हैं और विपक्षी गेंदबाज इसका काफी फायदा उठा रहे हैं। रोहित के एक बार फिर इसी तरह से आउट होने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया आई है, जिनका मानना है कि टेस्ट प्रारूप में दाएं हाथ का यह बल्लेबाज बाउंसर के जाल में जल्दी-जल्दी फँस रहा है।

मोहाली टेस्ट में रोहित ने शानदार शुरुआत की थी और एक अच्छी पारी के लिए सेट लग रहे थे लेकिन लाहिरू कुमार की एक छोटी गेंद को पुल करने के प्रयास में फाइन लेग पर कैच आउट हुए। इस तरह वह 29 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अपने यूट्यूब चैनल पर भारत के बल्लेबाजी प्रदर्शन पर बात करते हुए चोपड़ा ने रोहित शर्मा को लेकर कहा,

बाउंसर्स के खिलाफ रोहित शर्मा, एक बड़ा सवाल है। चीजें बदल रही हैं। आप उसे सफेद गेंद से बाउंसर नहीं फेंकते क्योंकि आप जितनी छोटी गेंद फेंकते हैं, क्योंकि जितनी छोटी गेंद आप डालेंगे वह उतना ही लम्बा मारेंगे। वह अच्छा खेलते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में हम देख रहे हैं कि वह आउट हो रहा है
youtube-cover

पूर्व ओपनर ने इस बात का भी जिक्र किया कि किस तरह विरोधी टीमें भारतीय कप्तान को बाउंसर्स ट्रैप से आउट कर रही हैं। उन्होंने कहा,

आप उसके लिए बाउंसर ट्रैप सेट करते हैं, वह फंस जाता है। हमने उसे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया में आउट होते देखा है और हमने उसे भारत में भी आउट होते देखा है। आप एक छोटी गेंद डालते हैं, फील्डर डीप में होता है, वह शॉट खेलते है और आउट हो जाता है। यदि आप उसके खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं, तो इसे एक रणनीति के रूप में उपयोग करें।

भारत को नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा जैसा बल्लेबाज चाहिए - आकाश चोपड़ा

हनुमा विहारी को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिला
हनुमा विहारी को नंबर 3 पर खेलने का मौका मिला

मोहाली टेस्ट की पहली पारी में भारत ने हनुमा विहारी को नंबर 3 पर भेजा। इसको लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा,

मुझे लग रहा था कि श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर आ सकते थे लेकिन टीम हनुमा विहारी के साथ गई। ऐसा लगता है कि वे इस समय नंबर 3 पर चेतेश्वर पुजारा जैसा खिलाड़ी चाहते हैं।

उनकी पारी की तारीफ करते हुए 44 वर्षीय ने कहा कि हनुमा विहारी ने शतक मिस कर दिया। चोपड़ा ने कहा,

यह ठीक है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। आप एक स्थिर बल्लेबाज चाहते हैं जो गति और स्पिन दोनों को अच्छी तरह से खेले। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उसके पास टेम्परामेंट है। यह एक अच्छी पारी थी थी जब तक यह चली। वह निराश होगा क्योंकि शतक में तब्दील कर सकता था।

Quick Links