भारतीय टीम ने मोहाली में खेले गए दो टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs SL) के पहले मैच में श्रीलंका पर एक बड़ी जीत दर्ज की। इस मैच में भारत की जीत के हीरो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) साबित हुए। जड्डू ने बल्ले और गेंद से विपक्षी टीम के लिए परेशानियां पैदा की। जडेजा के शानदार प्रदर्शन की वजह से पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी कहा कि भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट रविंद्र जडेजा के लिए जाना जाएगा।
जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बल्ले के साथ जबरदस्त खेल दिखाया और अपने करियर का सर्वाधिक स्कोर बनाते हुए 175 रन बनाकर नाबाद रहे। उनकी पारी की मदद से भारत ने पहली पारी में 574/8 का स्कोर बनाया। इसके बाद उन्होंने गेंद से भी कमाल दिखाया और मैच में कुल 9 विकेट चटकाए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एक पारी और 222 रन से मैच जीता।
अपने यूट्यूब चैनल पर जडेजा को प्लेयर ऑफ़ द मैच बताते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,
यह मैच सर रविंद्र जडेजा के लिए जाना जाएगा। मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जडेजा होने चाहिए, 175 रन बनाए, जबकि श्रीलंका की पूरी टीम 175 रन नहीं बना पाई। श्रीलंका किसी भी पारी में 180 रन भी नहीं बना सका और इन्होंने अकेले 175 रन बनाए थे और नाबाद भी रहे।
आकाश चोपड़ा ने इस बात का भी जिक्र किया कि रविंद्र जडेजा ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिनके नाम नंबर 7 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड था। चोपड़ा ने कहा,
जडेजा ने नौ विकेट भी लिए। सभी उनका इंतजार कर रहे थे और उन्होंने जिस पोजीशन में आकर रन बनाये, कपिल देव को भी पीछे छोड़ दिया।
जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाकर 1986 में कपिल देव के सर्वाधिक 163 रन के स्कोर को पीछे छोड़ दिया।
आकाश चोपड़ा ने जडेजा की ऑलराउंड काबिलियत की प्रशंसा करते हुए कहा,
पिछले 12-18 महीनों में हमने जिस तरह से बल्लेबाज के रूप में जडेजा को देखा है, उसने उसे न केवल बेहतरीन ऑलराउंडरों में से बल्कि इस समय के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया है। उन्हें अपने खेल में जो आत्मविश्वास मिला है, चाहे वह तेज गेंदबाजी के खिलाफ हो या स्पिन के खिलाफ, घर पर या बाहर, हर स्थिति में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। बल्लेबाज के रूप में जडेजा एक अलग स्तर की क्रिकेट खेल रहे हैं।