भारत (India Cricket team) और श्रीलंका (Sri Lanka Cricket team) के बीच मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से मुकाबला शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले होगा।
भारत और श्रीलंका के बीच इससे पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसे मेजबान टीम ने 2-1 से अपने नाम की थी। भारतीय टीम ने मुंबई में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच को 2 रन से जीता था।
इसके बाद श्रीलंका ने जोरदार वापसी करके 16 से जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर की। फिर भारत ने सूर्यकुमार यादव (112) के शानदार शतक की बदौलत तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 91 रन के विशाल अंतर से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
भारतीय टीम में वनडे सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो रही है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सीरीज से बाहर हो गए हैं, जबकि पहले उनका नाम स्क्वाड में जोड़ा गया था। बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि बुमराह की वापसी में किसी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं, जिसके चलते उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर किया गया है।
इस साल वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में आयोजित होना है, जिसके मद्देनजर दोनों टीमें अपना बेहतर टीम संयोजन खोजने की कोशिश करेंगी।
पहले वनडे में बारिश नहीं डालेगी खलल
भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है और फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि यहां बारिश की जरा भी संभावना नहीं है। इसका मतलब है कि फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा।
एक्यूवेदर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक तापमान 25 डिग्री तक रहने की उम्मीद है, जो शाम के समय में घटकर 16 डिग्री तक जा सकता है। बारिश की जरा भी संभावना नहीं है, लेकिन उमस 75 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद है। प्रमुख बात है कि मौसम साफ और अच्छा रहने वाला है और मंगलवार को ऐसे में एक अच्छे मैच की उम्मीद की जा सकती है।