बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इसके साथ ही भारत के घरेलू सत्र की शुरुआत हो जाएगी। एशियाई चैंपियन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 03 जनवरी से होनी है, इसमें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कप्तान हो सकते हैं।दरअसल, सीरीज के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए प्रोमो जारी किया है, जिसमें श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका के साथ में हार्दिक पांड्या की फोटो लगाई हुई है। इसके अलावा पूरा प्रोमो हार्दिक को केंद्र में रखकर शूट किया गया है। बता दें पिछले कुछ समय से हार्दिक को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम कप्तान बनाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं।Star Sports@StarSportsIndia.@hardikpandya7 is ready to kick-start the New Year with a bang against the Asian T20I Champions, !#BelieveInBlue & get ready to witness some action from this new #TeamIndiaMastercard #INDvSL series | Starts Jan 3 | Star Sports & Disney+Hotstar47144.@hardikpandya7 is ready to kick-start the New Year with a bang against the Asian T20I Champions, 🇱🇰!#BelieveInBlue & get ready to witness some 🔥 action from this new #TeamIndiaMastercard #INDvSL series | Starts Jan 3 | Star Sports & Disney+Hotstar https://t.co/tgAOc2zAQfहाल ही में BCCI की शीर्ष परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि बोर्ड की ओर से हार्दिक को स्थाई कप्तान बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा आधिकारिक ऐलान नहीं देखने को मिला। श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम की घोषणा नहीं हुई है। ऐसी संभावना है कि इस टीम की घोषणा के साथ ही बोर्ड हार्दिक की कप्तानी पर मुहर लगा देगा।इस साल हार्दिक ने आयरलैंड दौरे पर भारत की टी20 टीम की कप्तानी की थी। भारत ने वो सीरीज जीत ली थी। इसी साल अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने एक टी20 में कमान संभाली और भारत ने वो मैच 88 रन से जीत लिया था। पिछले महीने न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक के नेतृत्व में भारत ने 2-0 से सीरीज जीती थी।गौरतलब हो कि टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था। इस समय नई चयन समिति को चुने जाने की प्रक्रिया चल रही है। इस बीच ऐसी खबर है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए पुरानी चयन समिति ही टीम का चुनाव करेगी।