गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारत के आर अश्विन (R Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को विदेशों में भी एकसाथ खेलते हुए देखने की इच्छा जताई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने मोहाली टेस्ट (IND vs SL) में पहले बल्ले के साथ कमाल किया और फिर गेंदबाजी में भी श्रीलंकाई बल्लेबाजों को फंसाया।
बल्लेबाजी में जडेजा ने नाबाद 175 रन का योगदान दिया, जबकि अश्विन ने भी 61 रन की पारी खेली। इसके बाद गेंद के साथ भी दोनों खिलाड़ी तीन विकेट चटका चुके हैं।
स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान, गौतम गंभीर ने अश्विन और जडेजा को विदेशों में भी एक साथ खेलते हुए देखने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने तर्क देते हुए कहा,
मैं उन्हें घर के बाहर भी देखना चाहूंगा, चाहे वह दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या इंग्लैंड हो। हम हमेशा कहते हैं कि दो स्पिनर साथ नहीं खेल सकते हैं लेकिन नंबर 7 पर जिस तरह की बल्लेबाजी करते हैं, ऐसे में कोई समस्या नहीं दिखती। टेस्ट मैच जीतने के लिए आपको 20 विकेट लेने की जरूरत होती है और यह सिर्फ पहली पारी के बारे में नहीं होता। आप कहीं भी जाएँ गेंद तीसरे और चौथे दिन टर्न करना शुरू करती है।
दोनों खिलाड़ी बल्ले और गेंद के साथ योगदान दे सकते हैं - गौतम गंभीर
गंभीर ने दोनों बल्लेबाजों की काबिलियत को सराहते हुए गेंद के साथ भी दोहरी भूमिका का जिक्र किया। उन्होंने कहा,
अश्विन और जडेजा दोनों ऐसे गेंदबाज हैं जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। आप खेल को भी नियंत्रित कर सकते हैं और अपने तेज गेंदबाजों को भी ब्रेक दे सकते हैं। इसके अलावा पिच में थोड़ी सी भी मदद हुयी तो जडेजा और अश्विन घातक कॉम्बिनेशन बन सकते हैं।
इसके अलावा गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अश्विन की गेंदबाजी से निराशा व्यक्त की। उनके मुताबिक अश्विन ने मेलबर्न में जिस आक्रामक माइंडसेट के साथ गेंदबाजी की थी, वैसा वह प्रोटियाज टीम के खिलाफ करने में नाकाम रहे।