रविंद्र जडेजा के दोहरे शतक से पहले ही पारी घोषित करने पर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ हुए ट्रोल, आईं मजेदार प्रतिक्रियाएं 

रविंद्र जडेजा अंत तक नाबाद रहे
रविंद्र जडेजा अंत तक नाबाद रहे

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच (IND vs SL) मोहाली में जारी है। यह मैच विराट कोहली का 100वां टेस्ट है और सभी को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी। हालांकि कोहली पहली पारी में बड़ी पारी नहीं खेल पाए लेकिन दर्शकों को सर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की मास्टर क्लास देखने को मिली। जडेजा पहले दिन 45 रन बनाकर नाबाद लौटे थे लेकिन आज उन्होंने जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी की और चारों तरफ शॉट खेले। उन्होंने पहले अपना शतक बनाया और फिर 150 का आंकड़ा भी पूरा किया। वह जिस अंदाज में खेल रहे थे, उससे प्रतीत हो रहा था कि यह ऑलराउंडर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक भी लगा देगा।

हालांकि ऐसा नहीं हुआ और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने चाय से पहले ही 574/8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। उस समय जडेजा 228 गेंदों में 175 रन बनाकर नाबाद थे। इस निर्णय के बाद ट्विटर पर यूज़र्स ने रोहित शर्मा के साथ-साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को भी ट्रोल किया।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आईं कुछ मजेदार प्रतिक्रियाओं पर

(सचिन 194, रविंद्र जडेजा 195, राहुल द्रविड़ कोच और कप्तान)

(द्रविड़ एक ऐसे व्यक्ति हैं जो व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले टीम के हित को रखते हैं)

(रोहित शर्मा की कप्तानी में आज ब्लैक डे है, बहुत ही बुरी घोषणा, जडेजा के लिए दुखी हूँ)

(जडेजा जब 175 पर थे तो पारी घोषित क्यों की, द्रविड़ हर बार ऐसा ही करते हैं)

(बल्लेबाज जब 200 के करीब हो तो द्रविड़ साहब पैकअप बोल देते हैं)

(पारी घोषित करने के बाद राहुल द्रविड़ से रोहित शर्मा)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar