ऋषभ पंत के रिकॉर्डतोड़ सबसे तेज अर्धशतक के बाद ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़ 

ऋषभ पंत ने एक धमाकेदार अर्धशतक लगाया
ऋषभ पंत ने एक धमाकेदार अर्धशतक लगाया

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेले जा रहे डे-नाईट टेस्ट के दूसरे सत्र में लगातार गिरते विकेटों के बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की ताबड़तोड़ पारी देखने को मिली। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आये पंत ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और विपक्षी गेंदबाजों को टारगेट किया। इस खिलाड़ी ने बेबाक अंदाज से बल्लेबाजी की और चौके-छक्कों में रन बनाने शुरू किये। पंत ने महज 28 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। पंत ने कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। कपिल देव ने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों में यह कारनामा किया था लेकिन पंत ने दो गेंदे कम लेते हुए रिकॉर्ड तोड़ा।

ऋषभ पंत अर्धशतक बनाने के बाद आउट हो गए और 31 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। पंत की ताबड़तोड़ पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आईं और उन्हीं में से कुछ को हम यहाँ शामिल करने जा रहे हैं।

आइये नजर डालते हैं ट्विटर पर आईं प्रतिक्रियाओं पर

#RishabhPant is a modern day superstar & most impactfull & entertainer by the time.... https://t.co/CVwOsqwSyH

(ऋषभ पंत आधुनिक समय के सुपरस्टार हैं)

(ऋषभ पंत ने #TATAIPL2022 के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं)

This is rishabh pant’s world,and we all are living in it.High time pant FC should stop giving clout to pant haters,those chutiyas will keep barking,Rishabh’s bat is enough for them. https://t.co/XsWOxz4CfB

(यह ऋषभ पंत की दुनिया है, और हम इसमें जी रहे हैं)

Rishabh Pant scored the fastest half century by an Indian in Test history and we were there in the stadium to witness it!

(ऋषभ पंत ने किसी भारतीय द्वारा टेस्ट इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक बनाया और हम इसे देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद थे)

There is no reason you shouldn't be fan of this guy. Fastest fifty by indian player in tests, 28 balls. #INDvsSL #RishabhPant #PinkBallTest https://t.co/cjDKXlHsrr

(ऐसा कोई कारण नहीं है जिससे आप इस लड़के के फैन न बने, भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज अर्धशतक, 28 गेंद)

History: Fastest fifty by an Indian in Test cricket - Rishabh Pant from just 28 balls.
@faizanlakhani Rishabh Pant will save Test Cricket. 114 at Oval 🏴󠁧󠁢󠁥󠁮󠁧󠁿159* at SCG 🇦🇺97 at SCG 🇦🇺89* at Brisbane 🇦🇺100* at Capetown 🇿🇦101 at Ahmedabad 🇮🇳92 at Rajkot 🇮🇳92 at Hyderabad 🇮🇳91 at Chennai 🇮🇳96 at Mohali 🇮🇳 https://t.co/xy7WLM0QGs

(ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट को बचाएंगे)

Rishabh Pant is just practicing for the upcoming IPL #TATAIPL2022 #INDvsSL
@ChennaiIPL @BCCI @RishabhPant17 Rishabh Pant is playing T20 or test match 😃😃

(ऋषभ पंत टी20 खेल रहे हैं या टेस्ट मैच)

I am fan of #RishabhPant but bhai this is not Fair yaar bhai t20 or test ko alg alg rakh kr khela kro #INDvsSL
Pantuuuuu @RishabhPant17 twitter.com/BCCI/status/15…

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment