भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उन्हें लोअर बैक में दिक्कत है। उनकी जगह युवा गेंदबाज नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया गया है।
बीसीसीआई द्वारा जारी रिलीज में कहा गया कि विशाखापट्टनम में हुए दूसरे वनडे के बाद दीपक चाहर को लोअर बैक में दिक्कत हुई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की और पाया कि उन्हें पूरी तरह से फिट होने के लिए आराम की जरुरत है। इसी वजह से वो तीसरे वनडे मैच से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह कटक में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के लिए नवदीप सैनी को शामिल किया गया है। सैनी ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था।
ये भी पढ़ें: भारत की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सभी गेंदबाजों की लिस्ट
आपको बता दें कि इससे पहले भुवनेश्वर कुमार चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे। उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया था। वहीं अब दीपक चाहर भी आखिरी मैच से बाहर हो गए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का तीसरा मैच 22 दिसंबर को कटक में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। हालांकि शार्दुल ठाकुर के बाहर होने से भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है।