भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया गया है। धवन को सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान घुटने में चोट लग गई और इसी वजह से वो टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं।
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सुपर लीग मुकाबले में महाराष्ट्र के खिलाफ धवन को ये चोट लगी। उन्हें बाएं घुटने में चोट लग गई। रन आउट होने से बचने के लिए धवन ने डाइव लगाई और इसी दौरान वो चोटिल हो गए। आउट होने के बाद जब वो पवेलियन लौटे तो उनके घुटने से खून बह रहा था। चयन समिति के चेयरमैन एमएसके प्रसाद उस मैच के दौरान सूरत में ही थे और एनसीए फिजियो आशीष कौशिक भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज 6 दिसंबर से खेली जाएगी। पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम में जगह मिली थी लेकिन उन्हें एक भी मैच में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। सैमसन उम्मीद करेंगे कि उन्हें इस बार खेलने का मौका मिले।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
Published 27 Nov 2019, 11:04 IST