Abhishek Sharma on His Century : टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में अपनी शतकीय पारी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी इस जबरदस्त पारी का श्रेय आईपीएल को दिया है। अभिषेक शर्मा ने कहा कि जब आप आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेल लेते हैं तो फिर भारत के लिए खेलते वक्त कोई दबाव महसूस नहीं करते हैं।
अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में धुआंधार पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 47 गेंद पर 7 चौके और 8 छक्के की मदद से 100 रन बनाए। अपने डेब्यू मुकाबले में अभिषेक शर्मा फ्लॉप रहे थे और खाता तक नहीं खोल पाए थे लेकिन दूसरे ही मैच में शतक जड़ दिया। अभिषेक शर्मा को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आईपीएल की वजह से हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं होता है - अभिषेक शर्मा
अभिषेक शर्मा ने अपनी इस जबरदस्त पारी का श्रेय आईपीएल को दिया है। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,
मेरे हिसाब से आईपीएल का इसमें काफी बड़ा रोल रहा है। जब आप युवा खिलाड़ी के तौर पर डेब्यू करते हैं तो फिर आपके ऊपर कोई दबाव नहीं होता है कि आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं। जब आप देश के लिए खेलते हैं तो एक मोटिवेशन मिलता है। दुर्भाग्य से मैं कल रन नहीं बना पाया था लेकिन मेरा माइंडसेट और इंटेंट वैसा ही था। मैंने और भी खिलाड़ियों से बात की जिन्होंने अपना डेब्यू किया। हम लोग काफी समय से साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं। अंडर-14 से ही हम साथ में हैं। टी20 में एप्रोच की अहमियत काफी ज्यादा होती है कि आप किस तरह से रन बनाना चाहते हैं। अगर मैंने तेजी से रन बनाने की कोशिश की और मेरा दिन रहा तो फिर इसी तरह का स्कोर मैं बना सकता हूं।
आपको बता दें कि भारत ने जिम्बाब्वे को दूसरे टी20 में 100 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 234/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में मेजबान टीम 18.4 ओवरों में 134 रन पर ढेर हो गई।