India vs Zimbabwe Live Streaming Details : भारत और जिम्बाब्वे के बीच इस वक्त पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्वे ने जीत हासिल करके सबको चौंका दिया। शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच रविवार को हरारे में खेला जाएगा। टीम इंडिया चाहेगी कि इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज में वापसी की जाए।
भारत और जिम्बाब्वे के बीच मुकाबला हरारे में हो रहा है तो कई सारे फैंस इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि वो आखिर इस मैच की लाइव टेलीकास्ट कहां पर देखें। स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा पर मैचों का प्रसारण नहीं हो रहा है। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इन मैचों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
हालांकि भारत में ज्यादातर फैंस मोबाइल पर मैच देखते हैं और इसी वजह से उनके लिए समस्या बढ़ गई है कि वो फ्री में भारत और जिम्बाब्वे के बीच मैचों का लुत्फ कैसे उठाएं। सोनी ऐप से अगर आप देखते हैं तो उसके लिए पैसे देने पड़ेंगे लेकिन हम आपको एक ऐसी तरकीब बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप मोबाइल पर बिल्कुल फ्री में मैच देख सकते हैं। आइए जानते हैं इसके लिए क्या करना होगा।
जियो यूजर फ्री में देख सकते हैं इंडिया-जिम्बाब्वे का मैच
अगर आपको मोबाइल पर फ्री में इंडिया-जिम्बाब्वे का मैच देखना है तो उसके लिए सबसे पहले जियो टीवी ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना होगा। ध्यान देने वाली बात है कि अगर आप जियो यूजर हैं तभी इस ऐप का आनंद ले सकते हैं। जियो ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इस पर लॉगिन करना होगा। इसके बाद आप सोनी के सभी चैनल्स इस पर देख सकते हैं। जिस चैनल पर इंडिया-जिम्बाब्वे मैच का लाइव टेलीकास्ट होगा उसका लुत्फ भी आप यहां पर उठा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको कोई पैसे नहीं देने होंगे। जियो ऐप के जरिए आप फ्री में सभी मुकाबलों का आनंद ले सकते हैं।
आपको बता दें कि अभी भी चार मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने बाकी हैं।