India Women vs Paksitan Women: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का रोमांच यूएई में जारी है। इस कड़ी में रविवार, 6 अक्टूबर को टूर्नामेंट का सातवां मैच ग्रुप ए में शामिल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाना है। दोनों ही टीम का यह दूसरा मैच होगा। भारत ने अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से खेला था, जबकि पाकिस्तान ने अपना पहला मैच स्कॉटलैंड से खेला था। भारतीय टीम को अपने पहले मैच में हार मिली थी, जबकि पाकिस्तान ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की थी। ऐसे में टीम इंडिया को अपनी पहली जीत की तलाश होगी, जबकि पाकिस्तान की टीम अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 इंटरनेशनल में कई बार टक्कर हो चुकी है और इनके बीच प्रतिद्वंद्विता एकतरफा ही नजर आती है, क्योंकि टीम इंडिया का दबदबा रहा है। इन दोनों टीम के बीच अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं, जिसमें भारत ने 12 बार बाजी मारी है, जबकि पाकिस्तान को 3 बार ही सफलता मिली है। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी कहा जा सकता है लेकिन पाकिस्तान को हल्के में लेने की भूल नहीं की जा सकती है। फैंस को उम्मीद होगी कि उन्हें एक जबरदस्त मैच देखने को मिलेगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 मैच के लिए संभावित प्लेइंग 11
भारत
हरमनप्रीत कौर(कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर
पाकिस्तान
फातिमा सना (कप्तान), मुबीना अली, गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, ओमैमा सोहेल, निदा दार, तुबा हसन, आलिया रियाज, सैयदा अरूब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल
मैच डिटेल
मैच - India Women vs Pakistan Women, महिला टी20 वर्ल्ड कप
तारीख - 6 अक्टूबर 2024, 3:30 PM IST
स्थान - Dubai International Cricket Stadium, Dubai
पिच रिपोर्ट
दुबई की पिच स्वाभाविक रूप से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए कुछ न कुछ प्रदान करती है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिलेगी लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों को दिक्कत नहीं आएगी। बीच के ओवर्स में स्पिनर्स प्रभावी हो सकते हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला सही रहेगा। मौसम साफ रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना नहीं है।
IND-W vs PAK-W के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: ऋचा घोष, मुनीबा अली, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, निदा दार, फातिमा सना, सादिया इकबाल, आशा शोभना
कप्तान - स्मृति मंधाना, उपकप्तान - फातिमा सना
Dream11 Fantasy Suggestion #2: ऋचा घोष, सिदरा अमीन, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, निदा दार, फातिमा सना, सादिया इकबाल, श्रेयांका पाटिल
कप्तान - दीप्ति शर्मा, उपकप्तान - पूजा वस्त्रकार