India A probable squad for Australia Tour: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नवंबर-दिसंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के पहले दोनों देशों की ए टीमों के बीच भी टक्कर होनी है और दो चार दिवसीय मुकाबले खेले जाने हैं, जिसकी शुरूआती इसी महीने के आखिरी में होनी है।
इस दौरे के लिए भारत ए का स्क्वाड अभी घोषित नहीं हुआ लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि बीसीसीआई जल्द ही ऐलान कर सकती है। वहीं कप्तान के तौर पर रुतुराज गायकवाड़ नजर आ सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया का नेतृत्व किया था और उनकी टीम उपविजेता रही थी।
अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को भी मिल सकता है मौका
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार, 15 सदस्यीय स्क्वाड में अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन को भी चुना जा सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है और इनके पास ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय स्क्वाड में बैकअप ओपनर के लिए भी अपनी दावेदारी पेश करने का मौका होगा। कप्तान रोहित शर्मा के शुरूआती दो टेस्ट में से एक से चूकने की रिपोर्ट्स हैं, इसी वजह से बैकअप ओपनर की जंग काफी रोचक होने वाली है।
इसके अलावा स्क्वाड में देवदत्त पडीक्कल, बाबा इंद्रजीत और रिकी भुई जैसे बल्लेबाजों को भी मौका मिल सकता है। वहीं विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन के साथ अभिषेक पोरेल भी शामिल किए जा सकते हैं। ईशान ने वापसी के बाद से बुची बाबू, दलीप ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया है। ऑलराउंडर नितीश कुमार पर भी चयनकर्ताओं की रडार में रहेंगे और उन्हें भी ऑस्ट्रेलिया भेजा सकता है। इसके अलावा मुकेश कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी और यश दयाल जैसे तेज गेंदबाजों को भी मौका मिल सकता है, जबकि स्पिन विभाग की ऑलराउंडर मानव सुथार और तनुष कोटियन को जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत ए का संभावित स्क्वाड
रुतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडीक्कल, साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, रिकी भुई, नितीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, तनुष कोटियन, यश दयाल