India-A vs Australia-A Umpire Decision: भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच दूसरा अनाधिकरिक टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया मुश्किल में फंसी नजर आ रही है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान अंपायर के एक फैसले ने सभी को चौंका दिया, इस वाकये का वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा में है। दरअसल, गेंद के बल्ले से लगने के बावजूद अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।
अंपायर के फैसले से भारतीय खिलाड़ी हुए नाराज
मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जब मार्कस हैरिस 48 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऑफ स्पिनर तनुष कोटियान की गेंद को डिफेंड करने की कोशिश की। गेंद बल्ले का किनारा लेकर फर्स्ट स्लिप की ओर गई और फील्डर ने आसान कैच लपक लिया। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी उत्साह में अपील करते नजर आए, लेकिन अंपायर पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। वह चुपचाप खड़े रहे। कोटियान ने अंपायर को इशारे से बताने का प्रयास भी किया कि गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की तरफ गई थी, लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया।
अंपायर के इस फैसले से भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ कमेंटेटर्स को भी हुई। अंपायर का मानना था कि गेंद बल्ले से नहीं पैड से टकराई थी। रिव्यु ना होने की वजह से टीम इंडिया DRS नही ले पाई। हैरिस ने इस जीवन का फायदा उठाया और 26 रन और जोड़े, वो 74 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया 223 रन बनाने में सफल रही थी।
गौरतलब हो कि पहले मुकाबले में मैदानी अंपायर ने भारतीय खिलाड़ियों पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया था। इस वजह से ईशान किशन अंपायर के साथ बहस करते हुए भी नजर आए थे।
ऑस्ट्रेलिया टीम जीत के करीब
मैकाय टेस्ट को जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरा टेस्ट भी जीतने के करीब है। टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 161 रन पर ढेर हो गई थी। वहीं, दूसरी पारी में भी मेन इन ब्लू के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 5 विकेट खोकर 73 रन बना लिए थे। ध्रुव जुरेल (19) और नितीश रेड्डी (9) क्रीज पर मौजूद हैं।