केएल राहुल अजीब तरीके से हुए आउट; वायरल हुआ वीडियो, सोशल मीडिया पर बाबर आजम से हुई तुलना 

केएल राहुल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं (Photo Credit: X/@Heropantiiii, @ExtraaaCover, @__priiiii__03
केएल राहुल लगातार फ्लॉप हो रहे हैं (Photo Credit: X/@Heropantiiii, @ExtraaaCover, @__priiiii__03

Fanst troll KL Rahul: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड में शामिल अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को अभ्यास के लिए पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया था और उन्हें भारत ए के स्क्वाड से जोड़ा गया, ताकि वह अनाधिकारिक टेस्ट में हिस्सा ले सकें। सभी को उम्मीद थी कि खराब फॉर्म से जूझ रहे राहुल ऑस्ट्रेलिया की दूसरे दर्जे की टीम के खिलाफ बड़ी पारी खेलकर आत्मविश्वास हासिल करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मेलबर्न में खेले जा रहे मैच में राहुल दोनों ही पारियों में कमाल नहीं दिखा पाए और सस्ते में आउट हो गए। पहली पारी में उन्होंने 4 और दूसरी में 10 रन बनाए।

अजीबोगरीब तरीके से बोल्ड हुए केएल राहुल

भारत की दूसरी पारी में भी शुरुआत खास नहीं रही और जल्दी-जल्दी दो विकेट गिर गए। हालांकि केएल राहुल जमे हुए थे और लग रहा था कि शायद आज वह बड़ी पारी खेलेंगे और अपने आलोचकों को जवाब देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। राहुल ने 44 गेंदों का सामना किया और फिर आउट हो गए। उनके आउट होने का तरीका काफी चर्चा में रहा और सोशल मीडिया पर इसे ब्रेनफेड मोमेंट कहा जा रहा है। दरअसल, राहुल विपक्षी स्पिनर की गेंद लेग स्टंप की गेंद को छोड़ने को देख रहे थे लेकिन वह बोल्ड हो गए। गेंद उनके दाएं पैर के पैड से लगकर स्टंप्स पर जा लगी। इस तरह राहुल की पारी का अंत काफी अजीब तरीके से आउट होने के कारण हुआ।

केएल राहुल को लेकर फैंस के रिएक्शन

इस बल्लेबाज को लगातार फ्लॉप होने के कारण फैंस भी निशाना बना रहे हैं और जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कुछ फैंस ने तो उनकी तुलना बाबर आजम से कर दी। वहीं कुछ का कहना है कि राहुल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मौका नहीं मिलना चाहिए।

(केएल राहुल दूसरे बाबर आजम हैं)

(केएल राहुल भारत का बाबर आजम है)

(सुनील शेट्टी अन्ना केएल राहुल का एक्टिंग में देखो कुछ हो सकता है तो क्रिकेट उसमें बाकी नहीं है। और सुन भी नहीं रह रहा है कान में उंगली डाल रखी है 😡)

(मैं अब भी पडीक्कल, साई, अभिमन्यु का समर्थन करूंगा लेकिन गायकवाड़ पूरी तरह विफल रहे हैं और केएल राहुल के लिए शब्द नहीं हैं)

(दुख की बात है लेकिन केएल राहुल का अंत हो गया। आप इस तरह से आउट नहीं हो सकते। यह ख़त्म हो गया है और चलिए आगे बढ़ते हैं। बीजीटी में भी उनके एकादश में शामिल होने का कोई रास्ता नहीं है। ध्रुव जुरेल को नंबर 6 की पोजीशन पक्की करनी चाहिए। )

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications