इंग्लैंड टूर से पहले तीन रेड बॉल मैच खेलेगी भारतीय टीम, विराट कोहली समेत कई दिग्गज आ सकते हैं नजर 

Australia v India - Men
Australia v India - Men's 5th Test Match: Day 3 - Source: Getty

India A Set to Play 3 Four Days Tests Against England Lions: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समापन के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लम्बे समय तक रेड बॉल क्रिकेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। टेस्ट फॉर्मेट में भारत के सामने अब अगली चुनौती इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज जीतने की होगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से लीड्स में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। इस सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय खिलाड़ियों को तैयारी के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 3 चार दिवसीय रेड बॉल मुकाबले खेलने को मिलेंगे। इन मैचों का आयोजन IPL 2025 के फाइनल और 20 जून के बीच होने की उम्मीद है।

गौरतलब हो कि टेस्ट क्रिकेट में पिछले कुछ महीनों से भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। न्यूजीलैंड के हाथों अपने घर 3-0 से शिकस्त झेलने के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से करारी हार मिली थी। 10 सालों के बाद टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को जीतने में नाकाम साबित हुई। इसी के साथ भारत का WTC का फाइनल खेलने का सपना भी चकनाचूर हो गया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों ने काफी निराश किया था और ज्यादातर बल्लेबाज अपनी खराब फॉर्म से जूझते हुए नजर आए। कप्तान रोहित शर्मा ने इसी वजह से सिडनी टेस्ट से अपना नाम वापस लेकर सभी को चौंका दिया था। उनके अलावा दिग्गज विराट कोहली के बल्ले को भी मानों जंग लग गया हो।

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए भारतीय खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में इस एक मुकाबला खेल सकते हैं। दरअसल, इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो जाएगी। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होगा और फिर IPL 2025 शुरू हो जाएगा।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी खेलते आ सकते हैं नजर

ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच 3 चार दिवसीय टेस्ट होंगे। हालांकि, इनका शेड्यूल आना अभी बाकी है। लेकिन पूरी उम्मीद है कि विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। पिछले साल इंग्लैंड लायंस के खिलाफ सरफराज खान, ध्रुव जुरेल और आकाशदीप जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आए थे और बाद में इन्हें सीरीज में भी खेलने का मौका मिला था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications