ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 4 दिवसीय मैच खेलेंगे। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के साथ न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज के लिए भारत ए की टीम का भी ऐलान किया है। भारत ए की टीम को तीन 4 दिवसीय मुकाबले खेलने हैं, तो उसके बाद तीन एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज भी खेलनी है।
पहले चारदिवसीय मैच में टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे करेंगे, तो इसके अलावा टीम में मुरली विजय, पार्थिव पटेल, हनुमा विहारी, रोहित शर्मा और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जोकि पूरी तैयारी के साथ ऑस्ट्रेलिया जाना चाहेंगे।
अंतिम दो 4दिवसीय मुकाबलों में टीम की कमान करूण नायर संभालेंगे, तो मयंक अग्रवाल और शुबमन गिल के पास चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का मौका होगा। तीन एकदिवसीय मुकाबलों में टीम की कमान मनीष पांडे के हाथ में होगी, जो विश्वकप के लिए अपनी दावेदारी पेश करना चाहेंगे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर के पास भी अच्छा मौका होने वाला है।
एशिया कप में चोटिल होने वाले हार्दिक पांड्या भी न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए वापसी करने वाले हैं और वो अपनी मैच फिटनेस साबित करना चाहेंगे।
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारत ए की तीन अलग टीमें इस प्रकार है:
पहले चारदिवसीय मुकाबले के लिए टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा, मुरली विजय, पार्थिव पटेल, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, केएस भरत, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, रजनीश गुरबानी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और के गौतम।
अंतिम दो चारदिवसीय मुकाबले के लिए टीम: करूण नायर (कप्तान), शुबमन गिल, आर समर्थ, इशान किशन, अंकित बावने, अभिमन्यू ईश्वरन, मयंक अग्रवाल, केएस भरत, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, रजनीश गुरबानी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और के गौतम।
तीन एकदिवसीय मुकाबले के लिए टीम: मनीष पांडे, शुबमन गिल, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, अनमोलप्रीत सिंह, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, वॉशिंगटन सुंदर, अंकित बावने, कृणाल पांड्या, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, खलील अहमद और सिद्धार्थ कौल।
क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें