India-A top order flop show: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है लेकिन इससे पहले दोनों देशों की ए टीमों के बीच टक्कर होनी है। भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच दो चार दिवसीय अनाधिकारिक मुकाबले होने हैं, जिसकी शुरुआत आज यानी 31 अक्टूबर से हो चुकी है। पहला मैच मैकाय में खेला जा रहा है, जिसमें भारतीय पारी की शुरुआत ख़राब रही, क्योंकि टॉप ऑर्डर के तीनों ही बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले का पूरा फायदा उठाया और भारत को शुरूआती झटके देने का काम किया।
कप्तान रुतुराज गायकवाड़ नहीं खोल पाए खाता
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत-ए की कमान रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई, जिनका चयन मुख्य टीम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए नहीं हुआ। रुतुराज से उम्मीद थी कि वह अच्छी प्रदर्शन करते हुए दिखाएंगे कि उन्हें नजरअंदाज करके चयनकर्ताओं ने गलती कर दी लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए और अपना खाता खोले बिना ही पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। जॉर्डन बकिंघम की लेग साइड गेंद की तरफ जा रही गेंद को खेलने के प्रयास में रुतुराज विकेटकीपर को कैच थमा बैठे और पवेलियन लौट गए। उनका विकेट पारी के दूसरे ओवर में गिरा।
अभिमन्यु ईश्वरन और साई सुदर्शन ने भी किया निराश
हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम में एंट्री करने वाले अभिमन्यु ईश्वरन को रिजर्व ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड में चुना गया है लेकिन इस बल्लेबाज का बल्ला भी खामोश रहा। ईश्वरन ने 30 गेंदों का सामना किया और 7 रन बनाए। बकिंघम की ऑफ स्टंप की लाइन वाली गेंद को डिफेंड करने के प्रयास में ईश्वरन ने अपना विकेट गंवा दिया। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेट के पीछे विकेटकीपर ने एक अच्छा कैच लपका।
वहीं नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए साई सुदर्शन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। सुदर्शन ने 35 गेंदों में 21 रन बनाए और 14वें ओवर में 32 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इस तरह भारत-ए ने 50 रनों के अंदर ही अपने टॉप तीन बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। इन झटकों के बाद भारतीय पारी को बाबा इंद्रजीत और देवदत्त पडीक्कल ने आगे बढ़ाने का काम किया और खबर लिखे जाने टीम टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 70 से ज्यादा रन बना लिए थे।