भारत ए ने तिरुवंतपुरम में इंग्लैंड लायंस को चौथे वन-डे में 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 221 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 46.3 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाकर जीत हासिल की। ऋषभ पन्त को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। विल जैक्स (11) का विकेट जल्दी ही गिरने के बाद तीन और विकेट गिर गए। 4 विकेट पर 55 रन के स्कोर पर इंग्लैंड की टीम संघर्ष कर रही थी। यहां से शेन बिलिंग्स (24) और ऑली पॉप (65) ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। इसके बाद स्टीवन मुलाने ने भी 58 रन की नाबाद पारी खेल टीम का स्कोर 200 से पार पहुँचाया। पूरे 50 ओवर में इंग्लैंड लायंस ने 8 विकेट पर 221 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने 4 और राहुल चाहर ने 2 विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही, रुतुराज गायकवाड शून्य के स्कोर पर चलते बने। इसके बाद लोकेश राहुल (42) और रिकी भुई (35) ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने पर दबाव भारतीय टीम पर आ गया। 102 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिरने के बाद ऋषभ पन्त और दीपक हूडा ने मोर्चा संभाला और अंत तक खेलते चले गए। पन्त ने 76 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के जड़कर नाबाद 73 रन बनाए। दीपक हूडा ने 47 गेंद पर नाबाद 47 रन बनाए। टीम इंडिया ने सैंतालीसवें ओवर में 4 विकेट पार 222 रन बनाकर मुकाबला जीता। इंग्लैंड के लिए विल जैक्स को सबसे अधिक 2 विकेट मिले। ऋषभ पन्त को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड लायंस: 221/8
भारत ए: 222/4
Get Cricket News In Hindi Here.