तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक चार-दिवसीय टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन के स्टम्प्स तक मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 179 का स्कोर बना लिया है और उनकी कुल बढ़त सिर्फ 40 रनों की हो पाई है। स्टम्प्स के समय तक लुंगी एनगीडी (0) और लूथो सिपामला (5) रन बनाकर क्रीज पर सुरक्षित हैं। तीसरे दिन बारिश के खलल के कारण सिर्फ 20 ओवरों का ही खेल सम्भव हो पाया।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद नबी ने विश्व कप में अफगानिस्तान के खराब प्रदर्शन के लिए क्रिकेट बोर्ड को जिम्मेदार ठहराया
इससे पहले कल के स्कोर 125/5 से आगे खेलने उतरी वियान मुल्डर और हेनरिक क्लासेन की जोड़ी ने संभलकर बल्लेबाजी की । कल के नाबाद बल्लेबाज वियान मुल्डर दुर्भाग्यशाली रहे और 46 रन बनाकर 168 के स्कोर पर रन आउट हो गये। इसके बाद प्रोटियाज टीम के विकेटों का पतझड़ लग गया। अगले बल्लेबाज डेन पीट 169 के स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में जबकि मार्को जनसेन 170 के स्कोर पर आठवें विकेट के रूप में आउट हुए। दूसरे छोर पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन (48) अर्धशतक बनाने से चूक गये और 178 के स्कोर पर नौवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। भारत की ओर से शाहबाज नदीम ने दूसरी पारी में अभी तक सर्वाधिक तीन विकेट लिए हैं।
गौरतलब है कि इस टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 164 रन बनाये, जिसके जवाब में भारत ने 303 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 139 रनों की बढ़त हासिल की थी।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका ए: 164 और 179/9 (हेनरिक क्लासेन 48, शाहबाज नदीम 3/17)
इंडिया ए: 303 (शुभमन गिल 90, लुंगी एनगीडी 3/50)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।