तिरुवनंतपुरम में खेले गये चौथे अनाधिकारिक वनडे में दक्षिण अफ्रीका ए ने इंडिया ए को 4 रनों से हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 25 ओवरों में 137/1 का स्कोर बनाया और मैच में बारिश का व्यवधान देखने को मिला। डकवर्थ लुइस की मदद से भारत को 25 ओवरों में 193 रनों का नया लक्ष्य मिला, जवाब में भारतीय टीम 188 रन ही बना सकी। एनरिक नॉर्टज़े को शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत इस समय सीरीज में 3-1 से बढ़त बनाये हुए है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की ओर से मैथ्यू ब्रीट्ज़के और रीजा हेंड्रिक्स की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। ब्रीट्ज़के 25 रन बनाकर राहुल चाहर का शिकार बने। अगले बल्लेबाज टेम्बा बवुमा (28) ने हेंड्रिक्स के साथ मिलकर टीम का स्कोर सौ के पार पहुंचाया। बवुमा रिटायर्ट हर्ट हो गये और उनकी जगह अगले बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 12 गेंदों में 21 रनों की नाबाद पारी खेली। दूसरे छोर पर हेंड्रिक्स ने अपना अर्धशतक (60*) पूरा किया और बारिश के कारण मैच 25 ओवरों का कर दिया गया। बारिश के बाद भारत को 25 ओवरों में 193 रनों का नया लक्ष्य मिला।
यह भी पढ़ें :शेल्डन जैक्सन ने चयनकर्ताओं पर पक्षपात के आरोप लगाये
जवाब में पहले शुभमन गिल (12) के जल्दी आउट हो जाने के बाद अनुभवी शिखर धवन और प्रशांत चोपड़ा ने मोर्चा संभाला। एक बार फिर बारिश ने खेल रोक दिया और मैच अगले रिजर्व डे (गुरुवार) के लिए छोड़ दिया गया। बारिश के खलल के समय भारत ने 7.4 ओवरों में 56/1 का स्कोर बना लिया था और शिखर धवन (33*) और प्रशांत चोपड़ा (6*) नाबाद बल्लेबाज थे।
अगले दिन प्रशांत चोपड़ा 26 रन बनाकर 92 के स्कोर पर जबकि शिखर धवन 52 रन बनाकर 110 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये। मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर (26) और शिवम दूबे (31) ने चौथे विकेट के लिए 50 रनों की जोड़कर मैच लगभग भारत के पक्ष में कर दिया। अचानक भारत के विकेटों का पतझड़ लग गया और कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम लक्ष्य से 4 रन पीछे रह गई। दक्षिण अफ्रीका ए की ओर से एनरिक नॉर्टज़े ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए।
संक्षिप्त स्कोरकार्ड:
दक्षिण अफ्रीका ए: 137/1 (रीजा हेंड्रिक्स 60*, राहुल चाहर 18/1)
इंडिया ए: 188/9 (शिखर धवन 52, एनरिक नॉर्टज़े 36/3)
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।